नई दिल्ली. नवंबर महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. अगला महीना यानी दिसंबर अपने साथ कई बदलाव लेकर आएगा. बैंकिंग और ईपीएएफओ सहित कई नियमों में 1 दिसंबर से बदलाव होने वाले हैं. इनका असर आम आदमी पर पड़ेगा.
यह है 5 बदलाव
आधार-यूएएन लिंक न होने पर ईपीएफओ का पैसा रुक जाएगा
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को आधार कार्ड से 30 नवंबर तक लिंक करना जरूरी है. ऐसे में अगर आप 30 नवंबर तक ऐसा नहीं कर पाते, तो 1 दिसंबर से आपके खाते में कंपनी की ओर से आने वाला कॉन्ट्रिब्यूशन रोक दिया जाएगा. इसके अलावा आधार कार्ड से लिंक नहीं कराने पर आपको ईपीएफओ अकाउंट से पैसा निकालने में भी परेशानी हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 99 रुपए चार्ज देना होगा
अगर आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है, तो अगले महीने से इसके जरिए खरीदारी करना आपको थोड़ा महंगा पड़ेगा. हर खरीदारी पर 99 रुपए और टैक्स अलग से देना होगा. यह प्रोसेसिंग चार्ज होगा. एसबीआई के अनुसार 1 दिसंबर 2021 से सभी मर्चेंट ईएमआई के लेन-देन पर बतौर प्रोसेसिंग चार्ज 99 रुपए और टैक्स देना होगा. सबसे पहले एसबीआई क्रेडिट कार्ड ने इसकी शुरुआत की है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दरों में बदलाव
देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अकाउंट होल्डर्स को झटका दिया है. बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला किया है. बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों को सालाना 2.90 से घटाकर 2.80त्न करने का फैसला किया है. नई दरें 1 दिसंबर से लागू होंगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
माचिस की कीमत हो जाएगी दोगुनी
माचिस की कीमत 14 साल बाद दोगुनी होने वाली है. एक दिसंबर 2021 से आपको माचिस की एक डिब्बी के लिए 1 रुपए की जगह 2 रुपए खर्च करने होंगे. आखिरी बार 2007 में माचिस के दाम 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपए किए गए थे. कीमतों में बढ़ोतरी की वजह माचिस को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के दामों का बढऩा है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
कम हो सकते हैं गैस सिलेंडर के दाम
सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं. अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिलने के बाद कच्चे के दाम में बड़ी गिरावट आई है. ऐसे में उम्मीद है कि एक दिसंबर की समीक्षा में एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र से बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन निलंबित, दो MLAs को बाहर निकाला गया
दिल्ली में 10वीं पास बिना परीक्षा के पा सकते हैं नौकरी, जल्द करें आवेदन
दिल्ली मेट्रो की एक और उपलब्धि, पिंक लाइन पर ड्राइवरलेस ट्रेन परिचालन की शुरुआत
Leave a Reply