जबलपुर में भेड़ाघाट में पकड़ा गया मगरमच्छ, मुर्गे को देख पिंजरे के अंदर आ गया

जबलपुर में भेड़ाघाट में पकड़ा गया मगरमच्छ, मुर्गे को देख पिंजरे के अंदर आ गया

प्रेषित समय :19:06:46 PM / Sat, Nov 27th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित भेड़ाघाट के पंचवटी में आज सुबह 6 बजे के लगभग मुर्गे के लालच में मगरमच्छ पिंजरे में आ गया, करीब 4 से 5 फीट के मगरमच्छ को पिंजरे में फंसे देख लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसे पिंजरा सहित नाव से बाहर आ गया. करीब डेढ़ माह से मगरमच्छ दिखने के कारण पर्यटकों से लेकर आमजनों में दहशत व्याप्त रही.

                                वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पंचवटी घाट के समीप एक कुंड में मगरमच्छ को करीब डेढ़ माह पहले नाविकों ने देखा था, जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग की टीम को दी गई, तभी से वन विभाग की टीम मगरमच्छ की सतत् निगरानी कर रही थी, पिंजरा भी लगाया था, यहां तक कि पिंजरे के अंदर मुर्गे भी रखे गए, आज सुबह 6 बजे के लगभग कुण्ड से निकला मगरमच्छ पिंजरे की ओर मुर्गे की लालच में आया और फंसकर रह गया, हालांकि मगरमच्छ 4 से 5 फीट का रहा, जिसके चलते पिंजरा भी छोटा नजर आया. मगरमच्छ के पिंजरे में फंसने की खबर मिलते ही लोगों भीड़ जमा गई हो गई, वन विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी भी पहुंच गए, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने भीड़ लगाकर खड़े लोगों को दूर कर दिया. कहा जा रहा है कि मगरमच्छ का अलगा ठिकाना खंदारी जलाशय होगा, जहां पर पहले से मगरमच्छ बहुत ज्यादा है. गौरतलब है कि मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद नाविकों ने राहत की सांस ली है क्योंकि मगरमच्छ की भेड़ाघाट में मौजूदगी के चलते लोगों का आना भी पहले की तुलना में कम हो गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में शादी समारोह के दौरान कॉफी मशीन फटने से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

अब जबलपुर में भी घर-घर पहुंचेगी रसोई गैस की पाइप लाइन, गेल इंडिया के डायरेक्टर ने कहा- दिसंबर 2023 है टारगेट

पमरे के जबलपुर, भोपाल मंडल के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट हुई सस्ती, लोगों को बड़ी राहत

Leave a Reply