सागर में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत, दो परिवारों के चिराग बुझे, तीसरे की डेढ़ माह की बेटी

सागर में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत, दो परिवारों के चिराग बुझे, तीसरे की डेढ़ माह की बेटी

प्रेषित समय :18:44:36 PM / Sat, Nov 27th, 2021

सागर. मध्य प्रदेश के सागर में भीषण सड़क हादसे में कार सवार 3 युवकों की मौत हो गई और चौथा गंभीर रूप से घायल हो गया. चारों दमोह से लौट रहे थे. रास्ते में देर रात बहेरिया थाना क्षेत्र में सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार पलटी खाते हुए सड़क किनारे जा गिरी. दुर्घटना में पुष्पेंद्र राजपूत, सूरज और अभिनव की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही इलाके में मातम छा गया. परिवार के लोगों और परिचितों की अस्पताल में भीड़ जमा हो गई.
अभिनव तिवारी (30) और सूरज गोरखा (29) निवासी वार्ड क्रमांक 15 मकरोनिया अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. बेटों की मौत की खबर सुनने के बाद से परिवार के लोग सदमे में हैं. वहीं मृतक पुष्पेंद्र राजपूत (30) की डेढ़ माह की बेटी है. मामले में पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिए हैं.

राइट साइड से कार को लगी है टक्कर

चारों शुक्रवार रात करीब 2 बजे कार (एमपी15-सीबी-2230) में सवार होकर दमोह की ओर से सागर लौट रहे थे. कार कुलदीप चला रहा था. इसी दौरान सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर तेज रफ्तार कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. कार को टक्कर राइट साइड से लगी.

अस्पताल में घायल कुलदीप की हालत नाजुक

कार दुर्घटना में घायल हुए कुलदीप यादव (35) निवासी भैंसा की हालत नाजुक बनी हुई है. निजी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है. कुलदीप और अभिनव ठेकेदारी का काम करते थे. इधर, दुर्घटना के वक्त चारों किस काम से गए थे, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिवार वालों को भी इसकी जानकारी नहीं है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

मामले में जांच की जा रही है

बहेरिया थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कार को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रहे हैैं. मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

Leave a Reply