पटना जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट के इंजन में खराबी की चेतावनी, विमान ने नागपुर में की इमरजेंसी लैंडिंग

पटना जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट के इंजन में खराबी की चेतावनी, विमान ने नागपुर में की इमरजेंसी लैंडिंग

प्रेषित समय :14:41:14 PM / Sat, Nov 27th, 2021

नागपुर. बेंगलुरु से पटना जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट में खराब इंजन की चेतावनी आने के बाद उसे नागपुर एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया है. ये विमान पटना जा रहा था और इसमें 139 यात्री सवार थे. विमान के कैप्टन को एहतियात के तौर पर इंजन को बंद करना पड़ा. इसके बाद कैप्टन ने सूझ-बूझ के साथ विमान को सुरक्षित नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया. गो फर्स्ट के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है. प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार दिया गया है और जलपान करवाया गया है. यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई है.

गो फर्स्ट ने एक बयान जारी कर बताया, ‘बेंगलुरु से पटना जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट G8 873 को कॉकपिट में इंजन खराब होने की चेतावनी मिली. इसके बाद विमान को नागपुर की ओर मोड़ दिया गया. वहीं, चेतावनी की वजह से कैप्टन को एहतियात के तौर पर इंजन को बंद करना पड़ा. इसके बाद कैप्टन ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया और नागपुर एयरपोर्ट पर विमान को सुरक्षित लैंड करवाया.’ बयान में कहा गया, ‘विमान ने नागपुर एयरपोर्ट पर सुबह 11.15 सुरक्षित लैंडिंग की.’ सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उन्हें जलपान दिया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने नागपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आबिद रूही के हवाले से कहा, हमने इस घटना को पूर्ण पैमाने पर इमरजेंसी माना और सभी जरूरी व्यवस्थाएं कीं. इसमें रनवे को खाली करना, दमकल विभाग, डॉक्टर और एंबुलेंस की मौजूदगी सुनिश्चित कराना सामिल है. इसके अलावा, पुलिस के साथ समन्यव भी किया गया. सौभाग्य से फ्लाइट ने सुरक्षित लैंडिंग की.

गो फर्स्ट ने कहा है कि यात्रियों को पटना ले जाने के लिए एक दूसरे विमान की व्यवस्था कर दी गयी है. ये विमान पटना के लिए शाम 4.45 पर रवाना होगा. फिलहाल, एक इंजीनियरिंग टीम विमान की जांच कर रही है. एयरलाइन ने कहा है कि गो फर्स्ट के लिए अपने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसने कहा कि यात्रियों को इस घटना की वजह से हुई असुविधा के लिए खेद है

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक भी डोज न लेने वाले को ऑटो रिक्शा चालकों को भुगतनी होगी सजा

महाराष्ट्र - सभी छात्रों के लिए 1 दिसंबर से फिर से खुलेंगे स्कूल

महाराष्ट्र में ST के कर्मचारियों की हड़ताल हुई तेज, परिवहन मंत्री अनिल परब के घर पर फेंकी स्याही

Leave a Reply