पंजाब के होशियारपुर में कोरोना से हड़कंप, 13 छात्र पॉजिटिव मिलने के बाद 10 दिन के लिए स्कूल बंद

पंजाब के होशियारपुर में कोरोना से हड़कंप, 13 छात्र पॉजिटिव मिलने के बाद 10 दिन के लिए स्कूल बंद

प्रेषित समय :10:13:27 AM / Sat, Nov 27th, 2021

होशियारपुर. देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. दक्षिण भारत सहित उत्तर भारत में कोविड-19 के ताजा मामलों में हर दिन इजाफा हो रहा है. बता दें कि पंजाबके होशियारपुर जिले में 13 छात्र कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद सरकारी स्कूल को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित छात्रों को घरों में ही आइसोलेट किया गया है. सभी कोविड-19 संक्रमित छात्रों की उम्र 16 साल या उससे कम बताई जा रही है.

वहीं मुकेरियां के एसडीएम नवनीत बल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट के लिए सभी छात्रों और शिक्षकों के नमूने लिए हैं. क्षेत्र के गांवों में भी टेस्टिंग तेज कर दी गई है. पूरे स्कूल परिसर को सैनिटाइज किया गया है और क्षेत्र के लोगों को मास्क पहनने सहित कोविड के मानदंडों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है. सिविल सर्जन डॉ परमिंदर कौर ने कहा कि छात्रों के संपर्क में आने वालों का पता लगाया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस के लिए सैंपलिंग न के बराबर थी. उन्होंने कहा कि सकारात्मक मामला सामने आने पर स्कूलों में रैंडम सैंपलिंग की गई. उन्होंने कहा कि बच्चों का टीकाकरण न होना संक्रमण फैलने का कारण हो सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुख्यमंत्री चन्नी का बड़ा ऐलान: पंजाब में माफ होंगे ऑटो चालकों के जुर्माने, देना होगा सिर्फ 1 रुपया

एक दिसंबर से पंजाब नेशनल बैंक करने जा रहा है ब्याज दरों में बदलाव, ग्राहकों पर होगा सीधा असर

पंजाब चुनाव में महिलाओं को मिले 50 फीसदी टिकट, राहुल-प्रियंका गांधी के प्रति मरते दम तक रहूंगा वफादार: सिद्धू

सोनिया गांधी ने मुझे इस्तीफा देने के लिए कहा था, लेकिन पंजाब के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी: अमरिंदर सिंह

सोनिया गांधी ने मुझे इस्तीफा देने के लिए कहा था, लेकिन पंजाब के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी: अमरिंदर सिंह

Leave a Reply