गुवाहाटी: फ्लाइट में हंगामा करना पड़ा महंगा, हरकत से बाज नहीं आया पैसेंजर तो क्रू ने प्लेन से उतारा

गुवाहाटी: फ्लाइट में हंगामा करना पड़ा महंगा, हरकत से बाज नहीं आया पैसेंजर तो क्रू ने प्लेन से उतारा

प्रेषित समय :15:53:38 PM / Sun, Nov 28th, 2021

गुवाहाटी. स्पाइस जेट एयरलाइन की फ्लाइट में अचानक ऐसी स्थिति पैदा हो गई कि फ्लाइट से एक यात्री को उतारना पड़ा. फ्लाइट के जारी बयान के अनुसार गुवाहाटी हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक यात्री को विमान से अनियंत्रित व्यवहार के लिए उतार दिया गया. जिसके बाद उसे सीआईएसएफ कर्मियों को सौंप दिया गया. स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि घटना शुक्रवार सुबह दिल्ली जाने वाली फ्लाइट SG 8169 में उस वक्त हुई जब विमान रनवे पर चल रहा था.

रविवार को बयान में एयरलाइन ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि एक यात्री को इस वजह से प्लेन से उतार दिया गया था, क्योंकि वह बार-बार अपनी सीट से उठ रहा था और हंगामा कर रहा था. कई बार यात्री को शांत कराने की कोशिश की गई. सीआईएसएफ के हवाले से ये भी कहा गया कि जब सारी कोशिशें काम नहीं आईं तो यह कदम उठाना पड़ा.

फ्लाइट की दूसरे पैसेंजर्स ने फ्लाइट के क्रू से कहा कि वो उस शख्स के साथ यात्रा करने को तैयार नहीं हैं, जिसके बाद फ्लाइट को दोबारा बे में लाया गया और जहां सुरक्षा अधिकारियों ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों के साथ यात्री को उतारा और उसे सीआईएसएफ को सौंप दिया. बाद में फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि फ्लाइट के भीतर हंगामा करने वाले पैसेंजर के खिलाफ एक्शन लिया गया है या नहीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

असम: गुवाहाटी पुलिस ने 14 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की, 6 गिरफ्तार

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से 9 संदिग्ध रोहिंग्या गिरफ्तार, बोले- जा रहे हैं कश्मीर

Leave a Reply