असम: गुवाहाटी पुलिस ने 14 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की, 6 गिरफ्तार

असम: गुवाहाटी पुलिस ने 14 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की, 6 गिरफ्तार

प्रेषित समय :15:32:58 PM / Sun, Aug 29th, 2021

गुवाहाटी. असम में गुवाहाटी पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 1.75 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. बाज़ार में इसकी कीमत 14 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस मामले में अब तक कम से कम छह मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है. गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त हरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबीरों से सूचना मिली थी जिसके बाद शनिवार देर रात अभियान चलाकर नशीला पदार्थ जब्त किया गया.

हरमीत सिंह ने बताया, पिछली रात, शहर के अलग-अलग हिस्सों में हमने दो जगहों से नशीले पदार्थ जब्त किए. पहले मामले में हमने करीब 1.3 किलोग्राम हेरोइन जब्त की. दूसरे अभियान में करीब 450 ग्राम हेरोइन जब्त की गई.

सिंह ने कहा कि बाजार में मादक पदार्थ की कीमत करीब 14 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने और तस्करों को पकड़ने में गुवाहाटी पुलिस के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा, हम मादक पदार्थ के कारोबार पर अंकुश लगाने और उसे खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं. मादक पदार्थ माफिया नई तकनीकों से पुलिस की आंखों में धूल नहीं झोंक पाएंगे.

उधर मिजोरम में मादक पदार्थों की इस साल की सबसे बड़ी बरामदगी में पुलिस ने आइजोल के पास एक ट्रक से 10 करोड़ रुपये मूल्य की पांच लाख मेथमफेटामाइन गोलियां जब्त की हैं. इस सिलसिले में असम से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिरीक्षक जॉन नीहलाइला के मुताबिक असम के करीमगंज जिले के निवासी मंटू कुमार देब (45) और सुभाष दास (33) दोनों को बृहस्पतिवार शाम आइजोल से लगभग 20 किलोमीटर दूर साइरंग जिले से गिरफ्तार किया गया. दोनों एक ट्रक में सवार थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

असम के दीमा हसाओ में उग्रवादियों ने सात ट्रक में लगाई आग, पांच ड्राइवरों की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

गोलीबारी से विवादित असम-मिजोरम सीमा पर तनाव फिर बढ़ा

असम: सड़क हादसे को लेकर दो गुटों के बीच झड़प के बाद लगा कर्फ्यू

असम के मुख्यमंत्री ने उल्फा (आई) प्रमुख को शांति वार्ता की मेज पर किया आमंत्रित

असम के एक स्कूल में विस्फोट से सीमा पर फिर तनाव, हर तरफ मचा हड़कंप

कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना को असम के मुख्यमंत्री ने दिए एक करोड़ रुपये, DSP बनने का ऑफर भी दिया

Leave a Reply