जबलपुर में सूदखोरों का कहर: 30 हजार के 1.22 लाख वापस किए, मूलधन अभी भी बाकी

जबलपुर में सूदखोरों का कहर: 30 हजार के 1.22 लाख वापस किए, मूलधन अभी भी बाकी

प्रेषित समय :18:10:05 PM / Tue, Nov 30th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया तो कई मामले सामने आ गए, एक मामला रामनगर रामपुर गोरखपुर का सामने आया है, जिसमें सुभाष कनौजिया ने 30 हजार रुपए ब्याज पर लिए, जिसके एवज में 1 लाख 22 हजार रुपए लौटा चुका है, अभी भी मूलधन बाकी है. पीडि़त सुभाष कनौजिया ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने सूदखोर नितिन सोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

                               पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर रामपुर गोरखपुर निवासी सुभाष कनौजिया ने 2 फरवरी 2020 में सूदखोर नितिन सोनी निवासी आजाद चौक गोरखपुर से 30 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे, जिसके बदले में सुभाष कनौजिया अभी तक 1 लाख 22 हजार रुपए ब्याज सहित दे दिए, इसके बाद भी सूदखोर नितिन सोनी द्वारा मूलधन की मांग की जा रही है, यहां तक कि धमकी दे रहा है कि सुभाष कनौजिया द्वारा दिए गए कोरे स्टाम्प व खाली चैक लगाकर फंसाने की धमकी दी जा रही है. लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर सुभाष कनौजिया ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने सूदखोर नितिन सोनी के खिलाफ धारा 506 भादवि 3,4 मप्र ऋणियो का संरक्षण अधिनियम का अपराध ंपजीबद्ध कर तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में बारहसिंगा के सींग बेचने से पहले पकड़ी गई महिला..!

जबलपुर मंडल के 11 स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर घटी, 10 रुपए में है उपलब्ध

Leave a Reply