पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रक्षा नगर रांझी में एक घर में दबिश देकर पुलिस ने निशा डेविड नामक महिला को हिरासत में लिया, जिसके कब्जे से मुंडी लगे बारहसिंगा के सींग बरामद किए गए है, जिसे वह बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश मेंरही. पुलिस की टीम द्वारा निशा से बाहर सिंगा के सींग के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के अनुसार रक्षा नगर रांझी निवासी निशा डेविड अपने घर के प्रथम तल पर विदेशी मुर्गिया बेचने के लिए पालती रही, इसी आड़ में निशा ने बाहरसिंगा के सींग भी बेचने के लिए रख लिए. वह ग्राहकों का इंतजार में रही, इस बात की खबर मिलते ही महिला पुलिस की टीम ने घर की घेराबंदी कर दबिश दे दी. पुलिस की दबिश में पुलिस ने बारहसिंगा के मुंडी लगे सींग बरामद किए गए, पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा. आसपास के लोगों को खबर मिली तो वे भी हतप्रभ रह गए. पुलिस अब निशा डेविड से पूछताछ कर रही है कि उक्त सींग कहां से लाए है, किसने दिए है. पुलिस ने निशा के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस अब जर्मन तकनीकी से बने आधुनिक नये कोच के रैक से चलेगी
जबलपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर खानपान जांच का अभियान जारी
जबलपुर में थोक विक्रेता संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कपड़ों पर 12 प्रतिशत जीएसटी करने से आक्रोश
जबलपुर में जघन्य हत्याकांड, सरपंच के भाई का सिर काटकर ले गए हत्यारे..!
जबलपुर में सूदखोर पिता-पुत्र ने एक लाख के डेढ़ लाख वसूले, अभी भी डेढ़ लाख रुपए बाकी है
Leave a Reply