पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने आज मंत्री व अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई, जिसमें मास्क लगाने, कोरोना टेस्टिंग, जरुरत होने पर छोटे कंटेनमेंट जोन बनाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराए जाने के निर्देश दिए है.
बैठक में सीएम श्री चौहान ने कहा कि वे स्वयं भी सड़क पर उतरेगें और लोगों को मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए लोगों से अपील करेगें, उन्होने रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर कोरोना जांच करने के भी निर्देश दिए है, वहीं अस्पताल में बिस्तर व दवाई की उपलब्धता बनाए रखने के लिए कहा है. अभी 53 हजार के लगभग टेस्टिंग की जा रही है, इसे बढ़ाकर 70 हजार करने का लक्ष्य रखा गया है. गौरतलब है कि पिछले दस दिनों में भोपाल में कोरोना के सबसे ज्यादा 14 मामले सामने आए है, इसके बाद इंदौर में 5, जबलपुर में एक कोरोना पाजिटिव मिला है, इसके बाद भी सीएम शिवराजसिंह चौहान ने आज स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के साथ आपात मीटिंग की. भोपाल में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए भोपाल कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, कलेक्टर व सीएमएचओ को भी मीटिंग में बुलाया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं
मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें
मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु
Leave a Reply