एरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान के दाम बढ़ा दिए हैं. दोनों ही कंपनियों ने प्रीपेड प्लान के दाम 20 से 25 फीसदी तक बढ़ाएं हैं. यहां हम दोनों ही कंपनियों के नए प्लान रेट्स के बारे में बता रहे हैं किस कंपनी का सबसे सस्ता प्लान कितना महंगा हुआ है. एयरटेल का 26 नवंबर से नया रेट लागू हो हुआ है, और Vodafone Idea के प्रीपेड प्लान 25 नवंबर से महंगे हुए हैं. बता दें कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया दोनों का सबसे सस्ता प्लान 79 रुपये से शुरू होता था, जिसकी अब कीमत 99 रुपये हो गई है. अब दोनों ही कंपनियों के सबसे कम कीमत के प्लान 99 रुपये से शुरू होती है. एयरटेल इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसके अलावा 200MB डेटा और 1 पैसा प्रति सेकेंड वॉयस टैरिफ जैसे फायदे मिलते हैं.
एयरटेल Vs वोडाफोन आइडिया का 249 रुपये का प्लान
वोडाफोन आइडिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले 28 दिनों के 249 रुपये के डेली 1.5GB डेटा वाले पैक की कीमत अब 299 रुपये हो गई है. वहीं एयरटेल ने भी 249 रुपये प्लान की कीमत 299 रुपये कर दिया है.
एयरटेल ने 149 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 179 रुपये कर दिया गया है. 219 रुपये के एयरटेल प्लान की कीमत 265 रुपये कर दी गई है. वहीं, वोडाफोन अब 1GB डेटा पैक के लिए 219 रुपये के बजाय अब 269 रुपये का चार्ज लेगा. वहीं, कंपनी ने 299 रुपये का 2GB डेटा पैक 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 359 रुपये हो गया है.
इन प्लान की भी बढ़ गई कीमत
84 दिनों की वैलिडिटी वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान की कीमत अब कम से कम 455 रुपये होगी. 598 रुपये के प्रीपेड प्लान की कीमत 719 रुपये होगी और 698 रुपये के प्लान की कीमत 839 रुपये कर दी गई है.
वहीं वोडाफोन आइडिया के 84 दिनों का पैक, जिसकी कीमत 699 रुपये थी, जिसमें डेली 2GB डेटा मिलता था, अब उसके लिए 839 रुपये देने होंगे. 84 दिनों के लिए डेली 1.5GB डेटा पैक की कीमत 599 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एयरटेल-वोडाफोन के बाद अब Jio के रिचार्ज प्लान भी हुए महंगे, जानिए कब से लागू होगी नई कीमतें
अभी जारी रहेगा किसान आंदोलन: राकेश टिकैत ने बताया आगे का प्लान
वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड प्लान हुए महंगे, 25 नवंबर से लागू होंगी नई कीमतें
एयरटेल के ग्राहकों को झटका, 26 नवंबर से प्रीपेड प्लान्स हो जाएंगे महंगे
एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान महंगे होने से जियो की हो जाएगी बल्ले-बल्ले
Leave a Reply