अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट: भोपाल की कोर्ट ने दिये 4 दिसंबर को पेश होने के निर्देश

अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट: भोपाल की कोर्ट ने दिये 4 दिसंबर को पेश होने के निर्देश

प्रेषित समय :09:50:01 AM / Tue, Nov 30th, 2021

भोपाल. भोपाल जिला कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ एक चेक बाउंस के मामले में जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने अमीषा को 4 दिसंबर को उपस्थित होने के निर्देश भी दिए हैं. अमीषा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक रह चुकी हैं. कोर्ट में अमीषा पर UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने 32 लाख 25 हजार रुपये के चेक बाउंस का केस लगाया था. आरोप है कि अमीषा और उनकी कंपनी M/S अमीषा पटेल प्रोडक्शन ने UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से फिल्म बनाने के नाम पर 32 लाख 25 हजार रुपए उधार लिए थे. इस करार के तहत कंपनी को दिए गए दो चेक 32 लाख 25 हजार के बाउंस हो गए थे.

UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के वकील रवि पंथ के अनुसार प्रथम श्रेणी जिला न्यायाधीश रवि कुमार बोरासी ने अमीषा पटेल के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. उन्होंने ही UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से भोपाल कोर्ट में मामला लगाया था. उन्होंने बताया कि अमीषा जमानती वारंट लेने के बाद अगर 4 दिसंबर को जिला न्यायालय में उपस्थित नहीं होती हैं, तो गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है.

भोपाल के अलावा भी बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ इंदौर में भी 10 लाख रुपए के चेक बाउंस मामले में केस दर्ज किया गया था. आरोप है कि उन्होंने इंदौर के पिंक सिटी में रहने वाली निशा छीपा से भी फिल्म निर्माण के नाम पर 10 लाख नकद लिए थे. इसके एवज में दिया चेक इंदौर स्थित बैंक में बाउंस हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा: मरते दम तक दोस्तों ने थामे रखा एक-दूसरे का हाथ

एमपी के जबलपुर आई साउथ अफ्रीका से विदेशी महिला, मचा हड़कम्प, तलाश में जुटी पुलिस, प्रशासन, हैल्थ विभाग की टीम, कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से टेंशन

एमपी के जबलपुर में किशोरी को घर में बंधक बनाकर रेप..!

एमपी बीजेपी प्रभारी मुरलीधर राव ने चेताया, फिर किसान मोर्चा ने नियुक्त किए 12 जिलाध्यक्ष

एमपी में सोमवार से स्कूलों में उपस्थिति सिर्फ 50 फीसदी, सीएम शिवराज ने बैठक में लिया फैसला, बोले- ऑनलाइन पढ़ाई होगी

Leave a Reply