मुंबई. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को एक कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने परम बीर सिंह के खिलाफ एक मामले में जारी गैर-जमानती वारंट को रद्द कर दिया है. इससे पहले ठाणे की एक अदालत ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर के खिलाफ जारी गैर-ज़मानती वारंट को रद्द कर दिया था. बता दें कि परम बीर सिंह के खिलाफ वसूली का आरोप लगा है. इस आरोप को लगने के बाद उन्हें मुंबई पुलिस चीफ के पद से हटाकर उन्हें होमगार्ड का डीजी बना दिया गया था.
बता दें कि सोमवार को ही चांदीवाल कमीशन ने परमबीर सिंह के खिलाफ जारी की गई बेलेबल वारंट को रद्द कर दिया था. चांदीवाल कमीशन ने सुनवाई के दौरान परमबीर सिंह पर जुर्माना भी लगाया था. कमीशन ने आदेश जारी किया था कि वह मुख्यमंत्री राहत कोष में 15,000 रुपये जमा कराएं.
गौरतलब है कि तत्कालीन गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख के खिलाफ परमबीर सिंह की ओर से लगाए गए वसूली के आरोपों की जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया था. इससे पहले भी पैनल ने उन्हें पेश होने के लिए कहा था कि लेकिन वह मौजूद नहीं हो पाए थे. पेशी में विफल रहने के कारण उनपर जुर्माना लगाया गया.
वसूली का मामला सामने आने के बाद परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से शहर में बार और रेस्तरां से हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूली करने के लिए कहा था. जैसी ही यह मामला सामने आया था मुंबई की राजनीति गरमा गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का बड़ा दावा- महाराष्ट्र में मार्च तक बन जाएगी बीजेपी सरकार
महाराष्ट्र - सभी छात्रों के लिए 1 दिसंबर से फिर से खुलेंगे स्कूल
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक भी डोज न लेने वाले को ऑटो रिक्शा चालकों को भुगतनी होगी सजा
महाराष्ट्र में ST के कर्मचारियों की हड़ताल हुई तेज, परिवहन मंत्री अनिल परब के घर पर फेंकी स्याही
महाराष्ट्र के बीड में नाबालिग से 6 महीने में 400 लोगों ने किया रेप, 3 गिरफ्तार
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में नाबालिग से 400 लोगों ने किया रेप, पुलिसकर्मी भी शामिल, गर्भवती हुई पीड़ित
Leave a Reply