हुंडई Alcazar के नए वेरिएंट में हुआ बड़ा बदलाव, अब 7-सीटर ऑप्शन के साथ मिलेंगी कई खूबियां

हुंडई Alcazar के नए वेरिएंट में हुआ बड़ा बदलाव, अब 7-सीटर ऑप्शन के साथ मिलेंगी कई खूबियां

प्रेषित समय :08:45:28 AM / Thu, Dec 2nd, 2021

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई समय-समय पर अपने प्रोडक्ट्स के वैरिएंट को अपडेट करती रहती है. हुंडई ने हाल में Alcazar के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में टॉप-स्पेक सिग्नेचर (O) का एक नया 7-सीटर वर्जन पेश किया है. इन दोनों कारों की कीमत करीब 19.70 लाख और 19.85 लाख रुपये है. इस नए सिग्नेचर (O) 7-सीटर वर्जन्स की कीमत उनके संबंधित 6-सीटर समकक्षों के मुकाबले 15,000 रुपये कम है. अब तक टॉप-स्पेक Hyundai Alcazar सिग्नेचर ट्रिम की केवल 6-सीटर कारें आती थीं. हालांकि, नए सिग्नेचर (O) 7-सीटर वर्जन को लेकर कंपनी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. माना जा रहा है कि नया वेरिएंट देश में पहले ही बिक्री के लिए पहुंच चुका है.

Hyundai Alcazar सिग्नेचर (O) 7-सीटर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट में 2.0-लीटर के चार-सिलेंडर के पेट्रोल इंजन का इस्‍तेमाल किया गया है. ये अधिकतम 159 bhp की पावर और 192 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है.

नया संस्करण में वो सभी सुविधाएं हैं, जो हुंडई के सिग्नेचर (o) ट्रिम लाइन वेरिएंट में उपलब्‍ध्‍र है. इसमें 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, साइड फुट स्टेप्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सपोर्ट, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा मिलेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इलेक्ट्रिक कारों के लिए मिल रहा है सस्ता कर्ज, जानें क्या है SBI ग्रीन कार लोन योजना

TVS और OLA को टक्कर देने के लिए Darwin ने लॉन्च किए तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर

दिल्ली में अब 24 घंटे चल सकेंगी माल वाहक इलेक्ट्रिक गाड़ियां

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव आने वाले हफ्ते में होगी शुरू, डिलीवरी भी जल्द

Leave a Reply