इलेक्ट्रिक कारों के लिए मिल रहा है सस्ता कर्ज, जानें क्या है SBI ग्रीन कार लोन योजना

इलेक्ट्रिक कारों के लिए मिल रहा है सस्ता कर्ज, जानें क्या है SBI ग्रीन कार लोन योजना

प्रेषित समय :08:34:57 AM / Tue, Nov 30th, 2021

नई दिल्ली. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इलेक्ट्रिक कारों के लिए सस्ता और आसान लोन मुहैया कराने की योजना शुरू की है. एसबीआई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए ग्रीन कार लोन लेकर आया है. बैंक का दावा है कि इस योजना के तहत पेट्रोलियम ईंधन की कारों के मुकाबले कम ब्याज दरों पर लोन मुहैया कराया जाएगा.

खास बात ये है कि बैंक इलेक्ट्रिक कारों के लिए लोन पर कोई फाइल चार्ज वसूल नहीं कर रहा है. यानी ज़ीरो प्रोसेसिंग फीस पर आपको यह लोन उपलब्ध होगा. प्रोसेसिंग फीस में छूट 31 जनवरी, 2022 तक जारी रहेगी.

इलेक्ट्रिक कार या बाइक खरीदने के लिए SBI Green car Loan की ब्‍याज दरें अन्‍य ऑटो लोन के मुकाबले 0.20 फीसदी कम हैं. ग्रीन कार लोन 3 साल से लेकर 8 साल तक के लिए मुहैया कराया जा रहा है. इस ऑफर के तहत कार या बाइक की ऑनरोड कीमत का 90 फीसदी लोन लिया जा सकता है.

सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने इलेक्ट्रिक वाहनों को आम आदमी की पहुंच में लाने की घोषणा की है. जिससे इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को बढ़ावा मिलने के साथ वाहनों की बिक्री भी जोर पकड़ेगी.

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में कहा था कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की लागत पेट्रोल वेरिएंट के बराबर होगी. सरकार ईवी चार्जिंग सुविधाओं का विस्तार करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार 2023 तक इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार में क्रांति लाने का काम कर रही है. सरकार प्रमुख राजमार्गों पर 600 से ज्यादा चार्जिंग पॅाइंट स्थापित कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में अब 24 घंटे चल सकेंगी माल वाहक इलेक्ट्रिक गाड़ियां

बूम मोटर्स ने लॉन्‍च किया कॉर्बेट इलेक्ट्रिक स्कूटर, 12 नवंबर से शुरू होगी बुकिंग

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव आने वाले हफ्ते में होगी शुरू, डिलीवरी भी जल्द

2 साल बाद सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल, पेट्रोल-डीजल की गाडिय़ों के बराबर होगी कीमत, गडकरी ने दिया भरोसा

वर्कशॉप इलेक्ट्रिक विभाग के रिसिविंग स्टेशन पर कार्य करने वाले रेलकर्मियों को नहीं मिल रहा है इन्सेंटिव

ओला ने एक दिन में की 600 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री

Leave a Reply