मुंबई. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 69 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम फिलहाल 332 रनों से आगे हैं. मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले टीम इंडिया को पहली पारी में 325 पर ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड भी मात्र 62 के स्कोर पर सिमट गई थी.
चोटिल हुए गिल
शुभमन गिल को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी. इसी कारण वह दूसरी पारी में ओपनिंग पर नहीं आए. उनकी जगह चेतेश्वर पुजारा मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करने के लिए आए.
अश्विन ने तोड़ा पोलॉक का रिकॉर्ड
पहली पारी में 4 विकेट लेने के साथ ही आर अश्विन (423) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 12वें नंबर पर आ गए हैं. अश्विन ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक (421) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
एजाज का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
मयंक के विकेट के बाद एजाज ने अक्षर पटेल (52) को एलबीडबलू आउट किया. अक्षर को अंपायर ने नॉटआउट दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया और उसमें नजर आया कि गेंद स्टंप की लाइन को हिट कर रही थी. एजाज की ये 8वीं विकेट रही. अपने अगले ही ओवर में एजाज पटेल ने जयंत यादव (12) और मोहम्मद सिराज (4) को आउट कर अपने 10 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया. एजाज इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जिम लेकर (1956) और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (1999) के बाद एक पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बॉलर बने.
साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, टेस्ट और वनडे खेलेगी, टी20 बाद में
टीम इंडिया ने पहले दिन 4 विकेट खोकर 221 रन बनाए, मयंक अग्रवाल ने 13 पारियों के बाद जड़ा शतक
दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने दी गारंटी, टीम इंडिया को ओमिक्रॉन वैरिएंट से कोई खतरा नहीं
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ टेस्ट सीरीज़ से हुआ बाहर
टीम इंडिया को 165 का टारगेट, न्यूजीलैंड ने अंतिम 5 ओवर में बनाए 41 रन, अश्विन-भुवी ने लिए दो विकेट
Leave a Reply