हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वह खूबसूरत और जवां दिखे. इसके लिए वह कई तरह के कॉस्मेटिक्स या फिर सर्जरी का भी सहारा लेती हैं. लेकिन कई बार इसका अंजाम बहुत ही भयानक होता है. कुछ ऐसा ही बुल्गारिया की एक लड़की के साथ हुआ. इस लड़की ने अपने होठों को खूबसूरत और बड़ा दिखाने के लिए 27 इंजेक्शन लगवा डाले. इस लड़की ने दावा किया है कि उसके होंठ दुनिया में सबसे बड़े हैं.
एंड्रिया नाम की ये लड़की बुल्गारिया की रहने वाली है. एंड्रिया खुद को बार्बी डॉल बताती हैं. बता दें कि एंड्रिया अपने होठों पर अब तक 5 लाख रुपए फूंक चुकी हैं. वह यहीं नहीं रुकना चाहतीं. वह अपने होंठ को और भी बड़ा बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती हैं. इसके अलावा एंड्रिया के फ्यूचर प्लान में चेहरे की लंबाई बढ़ाना भी शामिल है. एंड्रिया की मानें, तो वह अपनी जॉ लाइन के साथ अपने फेसकट को भी बदल देना चाहती हैं.
24 साल की इस लड़की का सपना है कि वह एक जीती जागती प्लास्टिक की बार्बी डॉल जैसी दिखे. इसके लिए एंड्रिया कई तरह की प्लास्टिक सर्जरी करवाने की तैयारी में हैं. एंड्रिया की मानें, तो उनके बड़े होठों की वजह से उनका कॉन्फिडेंस लेवल काफी बढ़ गया है. उनका मानना है कि इसी की वजह से इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स भी बढ़े हैं. एंड्रिया का कहना है कि कई पुरुषों ने उन्हें ऑनलाइन प्रोपजल भी भेजा है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने होठों को बड़ा दिखाने के लिए एंड्रिया ने 27 इंजेक्शन लगवाए हैं. वहीं, इसकी कीमत सुनकर आप और भी चौंक जाएंगे. एक इंजेक्शन की कीमत करीब 20 हजार रुपए की है. एंड्रिया के सिर पर भले ही बार्बी बनने का भूत सवार है, लेकिन उनके कुछ फैन्स ने तस्वीर देखने के बाद उन्हें अब सर्जरी न कराने की सलाह दी है. लोगों का कहना है कि अगर वे नहीं रुकीं, तो उनके होंठ फट जाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महिला तांत्रिक के कहने पर पिता ने कुल्हाड़ी से किए बेटे के टुकड़े, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपनी नाक को लेकर फेमस है ये महिला
महिलाओं की वायरल अंतरंग तस्वीरें खोजकर खुद ही हटा देगा फेसबुक का नया फीचर
महिला को नए-नए पतियों के साथ रहने का है शौक, 11 बार कर चुकी है शादी
शादी समारोह में किए गए हर्ष फायर में महिला घायल, मची चीखपुकार, भगदड़
Leave a Reply