नई दिल्ली. बीते महीने मोटरसाइकिल बिक्री के मामले में हीरो मोटोकॉर्प को बड़ा झटका लगा है. नवंबर में हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़ Bajaj Auto सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनी (घरेलू बिक्री और एक्सपोर्ट को मिलाकर) बन गई है. ध्यान देने वाली बात है कि दोनों ही कंपनियों की बिक्री में बीते साल नवंबर के मुकाबले गिरावट दर्ज हुई है. तो आइए जानते हैं किस कंपनी ने कितनी बाइक्स बेची हैं.
बजाज ऑटो ने नवंबर 2021 में कुल 338,473 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. यह पिछले साल नवंबर के मुकाबले 12 फीसदी की गिरावट है. नवंबर 2020 में कंपनी ने 384,993 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं, हीरो मोटोकॉर्प की बात करें तो देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी ने बीते महीने कुल 329,185 मोटरसाइकिल्स को बेचा है. यह आंकड़े घरेलू बिक्री और एक्सपोर्ट को मिलाकर हैं.
हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर 2021 में कुल मोटरसाइकिल बिक्री में 39 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 541,437 यूनिट्स की बिक्री की थी. हालांकि, ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब बजाज ऑटो ओवरऑल मोटरसाइकिल बिक्री में हीरो मोटोकॉर्प से आगे निकल जाए.
बजाज ऑटो को सबसे बड़ा सहारा एक्सपोर्ट बाजार से मिला है. एक्सपोर्ट में दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज के बावजूद, बजाज ऑटो को अपनी मोटरसाइकिल की आधी से अधिक बिक्री अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिली है. कंपनी ने 193,520 मोटरसाइकिलों को विदेशी बाजारों में एक्सपोर्ट किया है, और घरेलू बाजार में 144,953 यूनिट्स की बिक्री की है. बजाज ऑटो वर्तमान में दुनिया भर के लगभग 70 देशों में अपनी मोटरसाइकिल बेचती है. हालांकि लैटिन अमेरिका और अफ्रीका बजाज ऑटो के लिए प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजार में से एक है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महंगी हुई CNG, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में आज से बढ़ गए दाम
हाईकोर्ट ने कहा- राशन दुकानों को लेकर खराब धारणा, दिल्ली सरकार से पूछा ये सवाल
वायु प्रदूषण: राजधानी दिल्ली में स्कूल खोलने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, सरकार को लगाई फटकार
Leave a Reply