जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के 9 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, जयपुर में सोमवार सुबह एयरपोर्ट पर पहुंची एक युवती भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाई रिस्क देश यूक्रेन से आई है. इस दौरान युवती को RUHS अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां आदर्श नगर में जिस परिवार के 5 सदस्य ओमीक्रॉन पॉजिटिव मिले हैं, उनका एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव संक्रिमित मिला है. इन दोनों संदिग्ध मरीजों का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए भेजा गया है.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, एयर अरेबिया से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची युवती कोरोना जांच में संक्रमित पॉजिटिव मिली. इसके बाद उसे प्रशासन ने RUHS भिजवाया. यहां उसका RTPCR टेस्ट करवाया गया है. इसके अलावा आदर्श नगर में जिस परिवार के 5 सदस्य नए वैरिएंट से पॉजिटिव मिले हैं, उसी परिवार का एक अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं, इसकी रिपोर्ट सोमवार सुबह जिला प्रशासन को मिली. इसके बाद प्रशासन संक्रमित मरीज को संदिग्ध मानते हुए RUHS में एडमिट किया है. इसके साथ ही, जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए लैब में सैंपल भेजा गया है.
बता दें कि राजधानी जयपुर में ओमीक्रॉन के नए 9 मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है. इससे पहले रविवार शाम को ही महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के अबतक कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परिवार के 6 लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की साफ तौर पर पुष्टि हुई है. ठीक इसी तरह दिल्ली-गुजरात में एक-एक और कर्नाटक से 2 मामले सामने आ चुके हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान में अमित शाह का बड़ा ऐलान- 2023 में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में कोरोना वायरस से दहशत, लगाया गया कर्फ्यू, दुकानें भी बंद
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में कोरोना वायरस से दहशत, लगाया गया कर्फ्यू, दुकानें भी बंद
वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया ने राजस्थान में भाजपा को सत्ता में लाने का संकल्प
Leave a Reply