शादी में विलंब:-
सूर्य शुक्र की युति से विवाह में विलंब होता है क्योंकि शुक्र सृजन करता है और सूर्य के ताप से वह कमजोर हो जाता है. जिनके कुंडली में यह योग है तो उसे युति का उपाय करना चाहिए.
चारित्रिक दोष:-
25 वर्ष से पहले शादी करता है तो उसका चरित्र गिर जाता है. ऐसे योग वाले दिन में संभोग न करे और शादी के बाद गुड़ का सेवन रोज ना करें.
स्वास्थ्य:-
इस योग वाले जातक को शारिरिक कमजोरी, शुक्राणुओं की कमी, पाचन तंत्र की कमी और यूरिनरी प्रोब्लम किडनी समस्या ,शुगर की समस्या आ सकती हैं. ऐसे जातक को अपने ससुराल से अच्छे रिश्ते रखने चाहिए.
धन की समस्या:-
जब सूर्य शुक्र की युति होती है तो यश की कमी कर देता है. ऐसे जातक को दुर्गा जी की आराधना करनी चाहिए. इस युति से शुभ फल प्राप्त करने के लिए अपने चरित्र को ठीक रखना होगा. जातकों को धन की समस्या रहती है यानी की धन इकट्ठा करने में परेशानी होती है.
सूर्य और शुक्र की युति के कारण लोगों का आत्मविश्वास कम हो सकता है.
इन दोनों ग्रहों की युति के कारण शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
ग्रहों की इस युति के कारण छोटी-छोटी बातों को लेकर घर में कलह का माहौल बन सकता है.
सूर्य और शुक्र की युति के उपाय:-
दुर्गा पूजन.
औरतों कि इज्जत करें.
रोजाना सूर्य को अर्घ्य दें.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें - 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 11 दिसम्बर, 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल
जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से दिसम्बर 2021 का मासिक राशिफल
ज्योतिष विद्वान आचार्य वाराहमिहिर के अनुसार दशाफलाध्याय में हृदय रोग की चर्चा
Leave a Reply