गुवाहाटी. असम पुलिस ने दुबई पुलिस के साथ मिलकर एक चोरी की लग्जरी घड़ी बरामद की है. यह घड़ी हेरिटेज बताई जा रही है जो दिवंगत फुटबॉलर डिएगो माराडोना की थी. डिएगो माराडोना अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर थे जिनके पिछले साल निधन हो गया था. वह 60 साल के थे.
असम पुलिस ने जिस शख्स से यह घड़ी बरामद की है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. असम पुलिस के DGP ज्योति महंता ने दुबई पुलिस के साथ हुए साझा मिशन में जानकारी दी कि डिएगो माराडोना की घड़ी को असम के चराईदेव जिले से बरामद किया गया है, साथ ही उस शख्स की भी गिरफ्तारी हुई है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी कि, वाजिद हुसैन नाम के शख्स को इस उनकी घड़ी रिकवरी के मामले असम में गिरफ्तार किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि, असम पुलिस ने भारतीय संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से दुबई पुलिस के साथ समन्वय कर अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की घड़ी को बरामद किया है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर लिखा, अंतरराष्ट्रीय सहयोग के एक अधिनियम में, असम पुलिस ने भारतीय संघीय एलईए के माध्यम से दुबई पुलिस के साथ समन्वय किया है ताकि महान फुटबॉलर दिवंगत डिएगो माराडोना से संबंधित घड़ी को बरामद किया और वाजिद हुसैन को गिरफ्तार किया.एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से दुबई पुलिस से एक इनपुट प्राप्त करने के बाद असम पुलिस ने शनिवार सुबह 4 बजे शिवसागर स्थित आवास से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी ने कथित तौर पर दुबई में दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी के सामान का भंडारण करने वाली कंपनी के लिए सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते समय माराडोना द्वारा हस्ताक्षरित सीमित संस्करण हुब्लोट घड़ी चुरा ली थी. इसके बाद वह इस साल अगस्त में कथित तौर पर असम भाग गया था. इस मामले में आगे इंटरनेशनल एजेंसियों की मदद से आगे कार्रवाई की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-असम सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी विशेष छुट्टी: कहा- परिजनों के साथ बिताएं समय
असम और गुवाहाटी में लगे तेज भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं
मणिपुर में बड़ा उग्रवादी हमला: असम राइफल के अफसर की पत्नी-बच्चे समेत 7 जवानों की मौत
Leave a Reply