जबलपुर लोकायुक्त टीम हत्थे चढ़ते ही टैक्स कलेक्टर ने फेके रिश्वत के 6 हजार रुपए, लगाई दौड़..!

जबलपुर लोकायुक्त टीम हत्थे चढ़ते ही टैक्स कलेक्टर ने फेके रिश्वत के 6 हजार रुपए, लगाई दौड़..!

प्रेषित समय :17:40:32 PM / Wed, Dec 15th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के कटनी नगर निगम परिसर में उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई, जब जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने सहायक राजस्व निरीक्षक (टैक्स कलेक्टर) राकेश श्रीवास्तव को 6 हजार  रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही राकेश श्रीवास्तव रिश्वत के रुपए फेंककर भाग निकला, जिसे पीछा करते हुए पकड़ा गया. इस कार्रवाई से नगरनिगम परिसर में हड़कम्प मचा रहा.

                               लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि काबरजी वार्ड भट्टा मोहल्ला कटनी निवासी सुरेेश पिता कालीदीन वंशकार उम्र 58 वर्ष ने अपने माता-पिता के मकान को अपने नाम कराने के  लिए आवेदन दिया था, जिसके लिए सहायक राजस्व निरीक्षक (टैक्स कलेक्टर) राकेश पिता किशोरीलाल श्रीवास्तव उम्र 58 वर्ष द्वारा 6 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी. सुरेश वंशकार ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की, इसके बाद आज सुरेश वंशकार नगर निगम पहुंचा और परिसर में ही टैक्स कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव को 6 हजा रुपए की रिश्वत दी, जैसे ही राकेश श्रीवास्तव ने रिश्वत ली तभी लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा, इंस्पेक्टर भूपेन्द्र दीवान, नरेश बेहरा, आरक्षक गोविंदसिंह राजपूत, आरक्षक विजय विष्ट, अंकित दाहिया, राकेश विश्वकर्मा ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया, लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही टैक्स कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव रिश्वत के रुपए फेंककर भाग निकला, जिसे देख अफरातफरी मच गई, लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने पीछा करते हुए राकेश श्रीवास्तव को पकड़ा और समझाइश दी.

टैक्स कलेक्टर द्वारा रिश्वत लिए जाने की खबर से नगर निगम परिसर में हड़कम्प मच गया, जिसने भी सुना तो स्तब्ध रह गया. देखते ही देखते परिसर में कर्मचारियों से लेकर अधिकारी तक पहुंच गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाओं का माहौल रहा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCREU-AIRF का तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का ट्रेड यूनियन एजुकेटर ट्रेनिंग कार्यक्रम जबलपुर में प्रारंभ

जबलपुर ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रसिंह राजपूत सम्मानित..!

एमपी के जबलपुर में अनाथ बच्चियों का धर्मान्तरण, करुणा शेल्टर होम में जबरन पढ़वाई जाता रहा धार्मिक ग्रन्थ

Leave a Reply