नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को संसद में कहा कि जम्मू-कश्मीर को सही वक्त आने पर राज्य का दर्जा दे दिया जाएगा. देश के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा के एक सवाल के जवाब में ये लिखित जानकारी दी है. तन्खा ने पूछा था कि क्या जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को राज्य का दर्जा दिए जाने की कोई रूपरेखा है? तन्खा ने यह भी पूछा था कि इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव कब तक होंगे?
बीते अक्टूबर महीने में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में कहा था कि परिसीमन की प्रक्रिया और फिर चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जा सकता है. इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि सरकार ने परिसीमन को लेकर अपना वादा तोड़ा है. उन्होंने कहा था-सरकार ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर परिसीमन कमीशन का वक्त 6 मार्च के बाद नहीं बढ़ाया जाएगा.
अब्दुल्ला ने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार को पहले राज्य का दर्जा वापस करना चाहिए फिर उसके बाद चुनाव कराने चाहिए. बीते महीने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्य का दर्जा छीने जाने पर कहा था कि ये एक मुख्यमंत्री को विधायक बनाने देने जैसा कदम है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश: फूड बिजनेस ऑपरेटर खाने-पीने की चीजों में वेज- नॉनवेज का करें पूरा खुलासा
Leave a Reply