जियो ने उतारा सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान: 30 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा डेटा

जियो ने उतारा सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान: 30 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा डेटा

प्रेषित समय :17:51:33 PM / Wed, Dec 15th, 2021

नई दिल्ली. रिलायंस जियो ने अपना सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है. ये प्लान सिर्फ 1 रुपये में मिल रहा है. ये प्लान माई जियो ऐप पर लिस्ट कर दिया गया है. जियो ने यह प्लान कम डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को लिए लॉन्च किया है.

जियो के 1 रुपये के प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 100 MB हाई स्पीड डेटा मिलती है. जब इस प्लान में 100 MB डेटा लिमिट खत्म हो जाएगी, तो इंटरनेट स्पीड घटकर 60 kbps पर आ जाएगी. इस प्लान में कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं दी गई है. यानी इस प्लान के जरिये आप अपने सिम को एक्टिवेट रख सकते हैं. जिन्हे सिर्फ अपने सिम को एक्टिवेट रखना है उनके लिए ये प्लान काफी काम आने वाला है.

ये जियो का सबसे सस्ता प्लान है. 1 रुपये का रिचार्ज प्लान अभी अन्य किसी कंपनी जैसे वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल या फिर BSNL और MTNL का नहीं है.

रिलायंस जियो के 119 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है. 209 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है, यानी यूजर्स को रोजाना 21GB डेटा मिलेगा. साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान में रोजाना 300 SMS मिलेंगे. जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, इसमें JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud जैसे जियो ऐप्स शामिल है. ये प्लान अपने बेनेफिट्स के हिसाब से सही मायने में काफी सस्ता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ममता बैनर्जी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बोली- चुनाव आने पर करते हैं गंगा स्नान और जाते हैं मंदिर, अब नहीं चलेगी दिल्ली की दादागिरी

दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश: फूड बिजनेस ऑपरेटर खाने-पीने की चीजों में वेज- नॉनवेज का करें पूरा खुलासा

सीएम केजरीवाल ने लॉन्च किया दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम, बीमारियों से दूर करने के लिए शुरू की गई योजना

Leave a Reply