जबलपुर में किसान के घर में दिन-दहाड़े लाखों रुपए के जेवर चोरी..!

जबलपुर में किसान के घर में दिन-दहाड़े लाखों रुपए के जेवर चोरी..!

प्रेषित समय :21:17:28 PM / Thu, Dec 16th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम मेहगवां चरगवां में किसान भोजराज पटैल के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के  सोने, चांदी के जेवर व 75 हजार रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया. दिन-दहाड़े हुई चोरी की वारदात से गांव में सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. वहीं कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के अनुसार ग्राम मेहगवां निवासी भोजराज पटेल रोज की तरह सुबह अपने काम पर चला गया, कुछ देर बाद पत्नी भी खेत चली गई, दोपहर के वक्त अज्ञात तत्व घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और आलमारी के लॉकर से सोने का मंगलसूत्र, झुमकी, कंगन, अंगूठियां, पांचाली मंगलसूत्र, हार, पेंडल, दो किलो चांदी के जेवर, 75 हजार रुपए नगद सहित गृहस्थी का सामान चोरी कर ले गए, शाम 4 बजे के लगभग भोजराज पटैल घर आए तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा पड़ा है, अंदर रखा सारा सामान बिखरा, आलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवर, नगदी रुपए गायब है. किसान के घर में चोरी होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते परिचितों सहित गांव के अन्य लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद गांव में ही कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में बारात घर बन गया जुएं का अड्डा, पुलिस की दबिश में खुलासा, 2.27 लाख रुपए बरामद

जबलपुर में किराएदार महिला ने चोरी किए थे डेढ़ लाख रुपए नगद, सोने के जेवर

जबलपुर में पकड़ा गया ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, पकड़े गए 7 सटोरिए

जबलपुर लोकायुक्त टीम हत्थे चढ़ते ही टैक्स कलेक्टर ने फेके रिश्वत के 6 हजार रुपए, लगाई दौड़..!

Leave a Reply