जबलपुर में पकड़ा गया ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, पकड़े गए 7 सटोरिए

जबलपुर में पकड़ा गया ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, पकड़े गए 7 सटोरिए

प्रेषित समय :19:32:16 PM / Wed, Dec 15th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने बेलबाग व विजय नगर क्षेत्र में चल रहे ऑनलाइन क्रिकेट के सट्टे का खुलासा किया है, पुलिस अधिकारियों ने सात सटोरियों को हिरासत में लेकर लाखों रुपए के लेनदेन के रजिस्टर, दो एलईडी टीवी, 7 मोबाइल फोन, लैपटॉप, सीपीयू, मानीटर व नगदी 2410 रुपए बरामद किए है. इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर जबलपुर क्रिकेट सटोरियों में हड़कम्प मचा हुआ है.

                                 पुलिस के अनुसार घोड़ा अस्पताल छोटी ओमती के पास निर्भयसिंह उम्र 40 वर्ष निवासी शीतलामाई घमापुर का मोबाइल पर वाट्सएप ग्रुप बनाकर क्रिकेट के दांव लगवा रहा था, इस बात की खबर मिलते ही  बेलबाग पुलिस ने दबिश देकर निर्भयसिंह को पकड़ लिया, जिसक ा मोबाइल फोन जब्त कर देखा तो लोगों द्वारा दांव लगाए जाने की जानकारी मिली, पुलिस ने निर्भय सिंह के कब्जे से 510 रुपए बरामद किए, पुलिस को पूछताछ में निर्भय ने बताया कि विजय नगर में आनंद अग्रवाल अपने साथियों के साथ किराए के मकान में क्रिकेट का सट्टा खिला रहा है, जिसपर पुलिस ने मुस्कान सिटी फ्लैट नम्बर 301 विजय नगर में दबिश दी, जहां पर 6 लोग टीवी, लैपटॉप व टीवी के जरिए सट्टा खिला रहे थे, पुलिस को देखते ही सभी में अफरातफरी मच गई.

पुलिस ने मौके से आनंद उम्र 37 वर्ष निवासी अनमोल आसियाना फ्लैट नम्बर 402 विजय नगर,  अतुल मेश्राम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम हैरया घाट वर्तमान पता मुस्कान सिटी फ्लैट नम्बर 301 विजयनगर, अभय पाण्डे उम्र 30 वर्ष निवासी सरेखा मोहल्ला बालाघाट वर्तमान पता मुस्कान सिटी विजयनगर, अतुल मोहारे उम्र 19 वर्ष निवासी सरेखा कोसमी बालाघाट वर्तमान पता मुस्कान सिटी फ्लैट नम्बर 301 विजयनगर, मुकुल पालीवाल उम्र 21 वर्ष निवासी लखनादौन वर्तमान पता फ्लैट नम्बर 301 मुस्कान सिटी विजयनगर, राजदीप पाण्डे उम्र 31 वर्ष निवासी टीकमगढ को हिरासत में ले लिया. आराोपियों के कब्जे से दो एलईडी, एक मानीटर, दो सीपीयू,  एक लेपटॉप, 6 मोबाइल एवं नगदी 1900 रुपए बरामद किए है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर लोकायुक्त टीम हत्थे चढ़ते ही टैक्स कलेक्टर ने फेके रिश्वत के 6 हजार रुपए, लगाई दौड़..!

जबलपुर लोकायुक्त टीम हत्थे चढ़ते ही टैक्स कलेक्टर ने फेके रिश्वत के 6 हजार रुपए, लगाई दौड़..!

जबलपुर में सूदखोर का एक और अवैध निर्माण जमींदोज, दुकान के बाद शासकीय जमीन पर बना मकान गिराया

Leave a Reply