इस भारतीय को मिला 2.3 बिलियन डॉलर का पैकेज, एलन मस्क को मिलेगी टक्कर

इस भारतीय को मिला 2.3 बिलियन डॉलर का पैकेज, एलन मस्क को मिलेगी टक्कर

प्रेषित समय :20:55:50 PM / Thu, Dec 16th, 2021

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे रईस अरबपति एलन मस्क को एक स्टार्टअप कंपनी के सीईओ जगदीप सिंह से कड़ी टक्कर मिली है. दरअसल, अमेरिकन बैटरी स्टार्टअप  QuantumScape Corp  के भारतीय सीईओ जगदीप सिंह को मल्टी बिलियन डॉलर का पे पैकेज मिला है. इस पैकेज को स्टार्टअप कंपनी के शेयरहोल्डर्स से मंजूरी भी मिल गई है.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये पैकेज टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जैसा माना जा रहा है. बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की दौलत 255 बिलियन डॉलर है. वर्तमान में एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर अरबपति हैं.

क्या है पैकेज में

बैटरी स्टार्टअप  QuantumScape Corp  के सीईओ जगदीप सिंह को 2.3 बिलियन डॉलर या करीब 17 हजार करोड़ रुपए का पैकेज मिलने की उम्मीद है. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि कंपनी अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सफल हो. बताया ये भी जा रहा है कि कई शेयरहोल्डर्स ने इस पैकेज का विरोध किया था लेकिन मंजूरी मिल गई है.

Volkswagen AG  और बिल गेट्स के वेंचर फंड द्वारा समर्थित  QuantumScape Corp  एक अमेरिकी कंपनी है. इस कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 50 बिलियन डॉलर (लगभग 4 लाख करोड़) के पार है. इस साल शॉर्ट-सेलर्स द्वारा इसकी संभावनाओं पर सवाल उठाने के बाद से शेयरों में गिरावट आ रही है. इसके शेयर में 72 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एलन मस्क की स्टार लिंक इंटरनेट सर्विस को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी

एलन मस्क की इंटरनेट कंपनी Starlink पर सरकार ने जारी की चेतावनी, यूजर्स को किया आगाह

एक ही दिन में 36.2 अरब डॉलर बढ़ी एलन मस्क की संपत्ति, एक ग्राहक के एक लाख गाडिय़ों के ऑर्डर का कमाल

टेस्ला का शेयर बना रॉकेट : मुकेश अंबानी से तीन गुना से भी ज्यादा अमीर हैं एलन मस्क, एक दिन में 9 अरब डॉलर बढ़ी संपत्ति

एलन मस्क ने रचा इतिहास, एक दिन में कमाए 2,71,50,00,000,000 रुपये

मुकेश अंबानी, एलन मस्क और जेफ बेजोस के क्लब में हुए शामिल, बने दुनिया में 11वें सबसे अमीर शख्स

Leave a Reply