जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को देखते ही परियोजना अधिकारी ने फेंके रिश्वत के 20 हजार रुपए..!

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को देखते ही परियोजना अधिकारी ने फेंके रिश्वत के 20 हजार रुपए..!

प्रेषित समय :15:41:49 PM / Tue, Dec 21st, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के शहपुरा जिला डिंडौरी में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी  सत्येन्द्र कुमार भलावी को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के अधिकारियों के हत्थे चढ़ते ही परियोजना अधिकारी सत्येन्द्र कुमार रिश्वत की राशि फेंककर विवाद करने पर उतारु हो गया, जिसे समझाइश देते हुए शांत कराया गया.

इस संबंध में लोकायुक्त इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास ने बताया कि तेजस्वनी जागृति महिला संघ द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रो में कोदो, कुटकी व नाश्ता की सप्लाई की थी, जिसक ा 1 लाख 41 हजार रुपए का बिल पास करने के एवज में महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी सत्येन्द्र पिता पूरनलाल भलावी उम्र 36 वर्ष द्वारा 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई. रिश्वत न देने पर सत्येन्द्र कुमार भलावी द्वारा बिल पास नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते संघ के दिनेश कुमार सिमरिया ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की. इसके बाद आज दिनेश कुमार 20 हजार रुपए लेकन सत्येन्द्र कुमार के शहपुरा पेट्रोल पम्प के समीप किराए के मकान में पहुंच गया, जहां पर दिनेश ने परियोजना अधिकारी सत्येन्द्र कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत दी, जैसे ही सत्येन्द्र कुमार ने रिश्वत के 20 हजार रुपए जेब में रखे तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर स्वप्रिलदास, राजेश ओहरिया, आरक्षक पंकज तिवारी, अमित गावड़े, राजेश पटेल, विजय विष्ट व राकेश विश्वकर्मा ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही परियोजना अधिकारी सत्येन्द्र कुमार भलावी ने रिश्वत की राशि फेंकते हुए विवाद करना शुरु कर दिया, शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, अधिकारियों द्वारा समझाइश देने के बाद सत्येन्द्र कुमार शांत हुए. परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग द्वारा रिश्वत लेने की खबर से कार्यालय में भी हड़कम्प मच गया, सत्येन्द्र कुमार के पकडऩे जाने को लेकर विभाग में भी तरह तरह की चर्चाओं का माहौल रहा. वहीं लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सत्येन्द्र के पास से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए है, जिनकी जांच के बाद और भी खुलासा होने की संभावना है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इटावा: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई दरोगा गीता यादव बर्खास्त

जबलपुर लोकायुक्त टीम हत्थे चढ़ते ही टैक्स कलेक्टर ने फेके रिश्वत के 6 हजार रुपए, लगाई दौड़..!

नेत्रहीन शिक्षक से महिला प्राचार्य ले रही थी रिश्वत, सागर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

रिश्वत केस में लेडी इंस्पेक्टर गिरफ्तार, पकड़ी गई तो फूट-फूटकर रोई, चेहरा छिपाया

एमपी के शहडोल में महिला ने पायल गिरवी रखकर पुलिस को दी रिश्वत, टीआई अटैच, एएसआई सस्पेंड

Leave a Reply