संयुक्त अरब अमीरात देश में अब कुछ शर्तों के साथ एडल्‍ट फिल्‍में देखने की छूट होगी

संयुक्त अरब अमीरात देश में अब कुछ शर्तों के साथ एडल्‍ट फिल्‍में देखने की छूट होगी

प्रेषित समय :07:12:24 AM / Tue, Dec 21st, 2021

अबू धाबी.  कट्टर नियमों से अब धीरे-धीरे उदारवाद की ओर बढ़ रहे संयुक्त अरब अमीरात UAE ने ऐलान किया है कि वह फिल्‍मों को लेकर लगाए गए सेंसरशिप को खत्‍म कर रहा है. यूएई 21 साल और उसके ऊपर के वयस्‍क लोगों के लिए फिल्‍मों की रेटिंग तय करने जा रहा है. 7 अमीरातों से मिलकर बना यूएई खाड़ी देशों के सबसे उदारवादी नियमों को मानने वाले देशों में शामिल है.

अब तक यूएई में फिल्‍मों में से एडल्‍ट सीन को काट दिया जाता था या उसे एडिट कर दिया जाता था. यूएई अब हाल के वर्षों में लगातार अपने नियमों को बदल रहा है और खुद को परंपरागत नियमों को मानने वाले इस इलाके में आधुनिक ताकत बना रहा है. यूएई के मीडिया नियामक प्राधिकरण ने ट्विटर पर कहा कि वह अपने मोशन पिक्‍चर कंटेंट के लिए 21+ उम्र सीमा रेटिंग लेकर आया है.

शुक्रवार को जुमे के दिन अब छुट्टी नहीं

प्राधिकरण ने कहा कि ‘इस वर्गीकरण के मुताबिक फिल्‍मों का अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍करण सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा लेकिन इसमें दर्शकों के प्रवेश के लिए कड़ाई से उम्र के वर्गीकरण का नियम लागू किया जाएगा.’ पिछले साल ही यूएई ने सामाजिक उदारीकण के प्रयास के तहत कई कानूनों में बदलाव किया था. इसका मकसद अपनी प्रगतिशील छवि को बढ़ावा देना था.

इसमें अविवाहित कपल के लिए एक साथ रहने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया था. यही नहीं, शराब के इस्‍तेमाल पर लगे प्रतिबंधों में भी ढील दी गई थी. साथ ही लोगों को लंबे समय तक रहने की भी छूट दी जा रही है. इसी महीने ही यूएई ने ऐलान किया कि पश्चिमी देशों की तरह से ही शनिवार, रविवार को छुट्टी दी जाएगी. विशेषज्ञों का कहना है कि यूएई खाड़ी देशों में बढ़ती प्रतिस्‍पर्द्धा को देखते हुए ये छूट दे रहा है ताकि उसकी बढ़त बनी रहे. एक जनवरी 2022 से यूएई मुस्लिम जगत का पहला देश होगा जहां शुक्रवार को जूमे के दिन छुट्टी नहीं होगी. यूएई की 1 करोड़ की आबादी में 90 फीसदी विदेशी हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

संयुक्त अरब अमीरात के अहमद नसीर अल रईसी होंगे इंटरपोल के नए चीफ

COP26 संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत की कूटनीतिक जीत, कोयले को लेकर दुनिया को मनवाई अपनी बात

जलवायु परिवर्तन अनुकूल प्रयासों को करना होगा तेज़, वरना करना पड़ेगा व्यवधानों का सामना: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र की यह रिपोर्ट जलवायु अनुकूलन के लिए परिवर्तनकारी दृष्टिकोण का करती है आह्वान

आर्डनेंस फैक्ट्री के निगमीकरण से रहें सावधान, सरकार कर रही धोखा: एआईडीएफ के संयुक्त सचिव रविंद्र रेड्डी की द्वार सभा

Leave a Reply