जबलपुर. आल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन (एआईडीईएफ) के संयुक्त सचिव रविंद्र रेड्डी ने आयुध निर्माणियों के कर्मचारियों को आगाह किया है कि वे केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों से सतर्क रहें. आर्डनेंस फैक्ट्रियों के निगमीकरण के विकल्प को नहीं चुनें. आने वाला समय काफी चुनौतीपूर्ण है. वे जबलपुर प्रवास पर जीसीएफ विद्यानगर गेट पर कर्मचारियों की द्वार सभा को संबोधित कर रहे थे.
रविंद्र रेड्डी नेशनल काउंसिल जेसीएम I , डिपार्टमेंटल काउंसिल जेसीएम II , OFB जेसीएम III, के सदस्य हिंद मजदूर सभा के नेता लाल झंडे के फायर ब्रांड नेता ने अपनी चिर परिचित आक्रामक शैली में ऑर्डीनेंस फैक्ट्रीयों का निगमीकरण करने की प्रक्रिया, निगमीकरण करने की मंशा तथा निगमीकरण का समर्थन करने वालों को मंच से कोसते हुए सभी ऑर्डनेंस फैक्ट्री कर्मचारियों को निगम का विकल्प नहीं चुनने की सलाह दी. द्वार सभा में श्रमिक नेता नेम सिंह, मिठाई लाल रजक, अमरीश सिंह, रोहित यादव, अमित चंदेल, गोपाल आनंद, उत्तम विश्वास,आशीष विश्वकर्मा, पप्पू तोमर बीरबल, कुमार संजय, राजेश शर्मा, पार्थ ओझा, सकेत बनर्जी, अमित गुप्ता, विनय गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में छात्रा ने किया अग्नि स्नान, सुसाइड नोट में लिखा इन लोगों ने बर्बाद कर दी जिंदगी
जबलपुर में वेयर हाउस में लगी भीड़ आग, 90 लाख का किराना खाक, आग बुझाने में लगे 17 टेंकर
JTPCL के सीईओ के बेटे की शादी में जबलपुर आया जर्मन युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
Leave a Reply