अभिमनोज: ममता बनर्जी का चुनावी जलवा कायम, लेकिन कुछ अलग काम दिखाना होगा?
नजरिया. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी लगातार जीत दर्ज करवा रही है, ताजा कोलकाता नगर निगम की 144 सीटों पर हुए चुनाव में क्लीन स्वीप करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने 134 सीटों पर कब्जा जमाया है.
खबर तो यह भी है कि तीन वार्डों में जीत दर्ज करने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी टीएमसी से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की है.
यकीनन, ये नतीजे बीजेपी के लिए तगड़ा झटका हैं, जिसे केवल तीन सीटों पर ही कामयाबी मिल सकी है.
यही नहीं, कांग्रेस और सीपीएम के लिए तो नतीजे बेहद निराशाजनक हैं, दोनों को महज दो-दो सीटों पर ही सफलता मिल सकी है.
लेकिन, सियासी सयानों का मानना है कि ऐसे चुनावों में अक्सर कामयाबी उसी पार्टी को मिलती है जिसकी राज्य में सरकार हो, क्योंकि उसकी मालीहालत राज्य सरकार के सियासी रवैये पर निर्भर रहती है.
विधानसभा चुनाव हुए भी अब समय निकलता जा रहा है, लिहाजा ममता बनर्जी को कुछ अलग हटकर काम करके दिखाना होगा, वरना उनका सियासी जादू भी उतार पर आने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भतीजे को बचाने के लिए मोदी जी की दलाली कर रही हैं ममता बनर्जी: अधीर रंजन चौधरी
2024 में फिर होगा खेला, पूरे देश में BJP को हारते देखना चाहती हूं: ममता बनर्जी
सीएम ममता बनर्जी का ऐलान: बंगाल में सरकारी नौकरी करने के लिए आनी चाहिए बांग्ला भाषा
ममता बनर्जी के रुख से कांग्रेस तिलमिलाई, कहा- दीदी अवसरवादी
ममता बनर्जी ने मुंबई में बैठकर गाया आधा अधूरा राष्ट्रगान, भाजपा नेता ने दर्ज कराई शिकायत
Leave a Reply