बिहार के मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया की नक्सलियों ने की गला रेत कर हत्या

बिहार के मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया की नक्सलियों ने की गला रेत कर हत्या

प्रेषित समय :13:45:01 PM / Fri, Dec 24th, 2021

मुंगेर. बिहार के मुंगेर के धरहरा प्रखंड के अजीमगंज पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुड्डू की नक्सलियों ने हत्या कर दी. मुखिया की नक्सलियों ने गुरुवार देर रात गला रेत कर हत्या कर दी. नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुड्डू 31 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय धरहरा में मुखिया पद की शपथ लेने वाले थे. लेकिन शपथ लेने से पहले ही नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस घंटों बाद एसटीएफ के साथ पमौके पर पहुंची. पुलिस ने इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेजा. बताया जा रहा है कि मुखिया गुरुवार को ही जमुई जिले के झूमराज बाबा का पूजा करके वापस लौटे थे. इसके बाद रात में 10 से ज्यादा हथियारबंद नक्सली उनके घर पहुंच गए, और उनकी पत्नी से मुखिया के बारे में पूछा. पत्नी कोई जवाब देती इससे पहले ही परमानंद मुखिया घर से बाहर निकल आए. तब उन्हें नक्सली उठाकर गांव के बीचों-बीच बने चबूतरे पर ले गए और वहां उनकी गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी. मुखिया को मारने के बाद नक्सली उनका मोबाइल और जैकेट भी अपने साथ लेते गए.

बताया जा रहा है कि मुखिया को नक्सलियों ने चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दी थी. और चुनाव के लिए जब उन्होंने नामांकन कराया था, तब नक्सलियों ने उनके घर में पर्चा फेंक कर चुनाव नहीं लड़ने और लड़ने के बाद अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. इसके बावजूद ग्रामीणों के कहने पर परमानंद टुड्डू  ने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज करने में कामयाब हुए. इस चुनाव में उन्हें 99 वोटों से जीत मिली थी. उन्होंने योगेंद्र कोरा को शिकस्त देकर मुखिया चुनाव जीता था. पांच भाईयों में वो दूसरे नंबर पर थे. मुखिया परमानंद टुड्डू के पिता स्व. श्याम सुंदर रेलकर्मी थे.

मुखिया की हत्या के बाद अजीमगंज पंचायत से चुनाव जीतने वाले दूसरे प्रतिनिधियों में भी दहशत का माहौल है. पुलिस घटना के बाद इलाके में कैंप कर रही है. बताया जा रहा है कि हत्या को आंजाम देने के बाद जाते-जाते नक्सलियों ने माओवादी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. नक्सलियों के इस दस्ते का नेतृत्व कमांडर सुरेश कोड़ा कर रहा था. घटना के बाद एएसपी अभियान कुणाल कुमार ने कहा है कि पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया की हत्या की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार: नालंदा में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत के बाद बवाल, आक्रोशितों ने हाइवा को किया आग के हवाले

झारखंड की 6 कंपनियों की संपत्तियों को बेचेगी बिहार सरकार, बंटवारे के बाद नहीं चुका रही है कर्ज

बिहार: पूर्व सीएम मांझी ने कहा- राम काल्पनिक चरित्र, बीजेपी भड़की बोली- अपने नाम से राम हटाइए, मुस्लिम धर्म अपना लीजिए

बिहार के औरंगाबाद में भीषण कार एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर

बिहार के सीतामढ़ी में घर से अगवा कर 6 साल की बच्ची के साथ रेप, आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार

Leave a Reply