टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी नई रेस परफॉर्मेंस सीरीज लॉन्च करने की घोषणा की है. नई रेस परफॉर्मेंस सीरीज को TVS Apache सीरीज की मोटरसाइकिल्स में पेश किया गया है. रेस परफॉर्मेंस सीरीज के तहत नई TVS Apache RTR 165 RP पहला प्रॉडक्ट है. इस खास बाइक की केवल 200 यूनिट्स ही आएंगी. यानी, बहुत कम ही लोग इस बाइक को खरीद पाएंगे. खबर लिखे जाने तक 11 मोटरसाइकिल की बुकिंग हो चुकी है.
TVS Apache RTR 165 RP मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है. यह नया मॉडल TVS Apache RTR 160 4V बाइक पर बेस्ड है. RP एडिशन 164.9cc के सिंगल-सिलिंडर, फोर-वॉल्व इंजन से पावर्ड है, जो कि 10,000 rpm पर 18.9bhp का पावर और 8,750rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. टीवीएस अपाचे RTR 165 RP बाइक रेस-ट्यून्ड स्लिपर क्लच, एडजस्टबल क्लच और ब्रेक लिवर्स के साथ आती है. बाइक में ऑल-न्यू रेसिंग डीकैल्स, रेड-एलॉय व्हील्स और नया सीट पैटर्न दिया गया है. TVS Apache RTR 165 RP में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. बेहतरीन ब्रेकिंग परफॉर्मेंस डिलीवर करने के लिए इस मॉडल में फर्स्ट-इन-सेगमेंट 240mm रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टाटा मोटर्स ने सफारी 3-रो एसयूवी के तहत आ रहे ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतें बढ़ाईं
बूम मोटर्स ने लॉन्च किया कॉर्बेट इलेक्ट्रिक स्कूटर, 12 नवंबर से शुरू होगी बुकिंग
टाटा मोटर्स ने एक दिन में पेश किए 21 कमर्शियल व्हीकल मॉडल और वेरियंट
Leave a Reply