आंध्र प्रदेशः BJP को एक करोड़ वोट दें, हम 50 रुपए में शराब मुहैया कराएंगे- पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का वादा

आंध्र प्रदेशः BJP को एक करोड़ वोट दें, हम 50 रुपए में शराब मुहैया कराएंगे- पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का वादा

प्रेषित समय :10:40:15 AM / Wed, Dec 29th, 2021

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने वादा किया कि अगर बीजेपी आंध्र प्रदेश में सत्ता में आती है तो वह 50 रुपए प्रति क्वार्टर बोतल के हिसाब से ‘गुणवत्ता’ वाली शराब की सप्लाई करेगी. वर्तमान में एक चौथाई बोतल गुणवत्ता वाली शराब 200 रुपए से अधिक में बेची जाती है. मंगलवार को विजयवाड़ा में पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए वीरराजू ने लोगों को ज्यादी कीमतों पर “खराब” गुणवत्ता वाली शराब बेचने के लिए राज्य सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सभी नकली ब्रांड ऊंचे दामों पर बेचे जाते हैं, जबकि पॉपुलर और लोकप्रिय ब्रांड उपलब्ध नहीं हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में हर व्यक्ति 12 हजार रुपए प्रतिमाह शराब पर खर्च कर रहा है, जो सरकार की ओर से किसी न किसी योजना के नाम पर उन्हें फिर से दिया जाता है. वीरराजू ने कहा कि राज्य में एक करोड़ लोग शराब का सेवन कर रहे हैं और चाहते हैं कि वे एक करोड़ लोग 2024 के चुनाव में बीजेपी को वोट दें. उन्होंने 75 रुपए प्रति बोतल पर ‘गुणवत्ता’ शराब का वादा किया और अगर राजस्व में सुधार हुआ तो इसे 50 रुपए प्रति बोतल के हिसाब से बेचा जाएगा.

वीरराजू ने अजीबो-गरीब वादा करते हुए कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी को एक करोड़ वोट दें. हम सिर्फ 70 रुपए में शराब मुहैया कराएंगे. अगर हमारे पास और राजस्व बचा है, तो सिर्फ 50 रुपए में शराब उपलब्ध कराएंगे.’

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के पास शराब की फैक्ट्रियां हैं जो सरकार को सस्ती शराब की आपूर्ति करते हैं. सोमू वीरराजू ने बीजेपी के सत्ता में आने पर राज्य में लोगों को मुफ्त शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य योजनाओं का भी वादा किया. उन्होंने राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का वादा किया और कहा कि कृषि का विकल्प भी लाया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

येलो एलर्ट: दिल्ली में सिनेमा हॉल, स्पा, जिम सब बंद, मेट्रो-बस के भी नए नियम जारी

दिल्ली की सड़कों पर उतरे डॉक्टर्स, पुलिस के लाठीचार्ज पर काम बंद करने का ऐलान

कृषि कानूनों पर नरेंद्र तोमर के बयान पर राकेश टिकैत की चेतावनी- याद रहे, किसानों के लिए दिल्ली दूर नहीं

कोविड टेस्ट कराने के लिए कहने पर भड़का युवक, डिस्पेंसरी में दिल्ली सिविल डिफेंस कर्मी को चाकू मारा

नए एक्सप्रेसवे की तैयारी में नितिन गडकरी: साढ़े 3 घंटे में तय होगी दिल्ली-लखनऊ की दूरी

Leave a Reply