कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव

प्रेषित समय :10:23:44 AM / Wed, Dec 29th, 2021

नई दिल्ली. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है. आज बुधवार 29 दिसंबर को निफ्टी 17200 के नीचे खुला है. लाल निशान में खुलने के कुछ देर बाद बाजार हरे निशान में आ गया. फिलहाल सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 57,970 के आस-पास नजर आ रहा है. निफ्टी 20 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 17,250 के ऊपर नजर आ रहा है. IndusInd Bank, Cipla, Dr Reddys Labs, Sun Pharma और Bajaj Auto निफ्टी के टॉप गेनर है जबकि HDFC Bank, Tata Motors, Maruti Suzuki, Tata Consumer Products और UPL टॉप लूजर है.

2 दिसंबर को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं. इनमें Indiabulls Housing Finance, Vodafone Idea, और RBL Bank के नाम शामिल हैं. बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है.

IPO से जुड़े नियमों में SEBI ने बड़े बदलाव किए है. प्राइस बैंड में कम से कम 5% का अंतर जरूरी है. वहीं एंकर इन्वेस्टर्स 90 दिन के बाद ही 50% शेयर बेच पाएंगे. नए नियम 1 अप्रैल 2022 से लागू होंगे. OFS में शेयर बेचने के भी नियम सख्त हुए है.

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है. एशियाई बाजारों पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है. SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है लेकिन DOW FUTURES 40 POINTS ऊपर है. कल अमेरिकी बाजार MIXED बंद हुए थे. DOW JONES में लगातार पांचवें दिन तेजी दर्ज हुई है. ऐसे में भारतीय बाजारों की शुरुआत फ्लैट हो सकती है.

गिरने वाले स्टॉक्स में पावर ग्रिड, ग्रासिम, कोल इंडिया और इंफोसिस हैं. इसके नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स बढ़त में कारोबार कर रहे हैं. इससे पहले कल शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त में रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 477 पॉइंट्स बढ़कर 57,897 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 147 अंक बढ़कर 17,233 पर बंद हुआ था. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 263.52 लाख करोड़ रुपए पर रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: खराब शुरुआत के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 200 अंक से अधिक उछला सेंसेक्स

शेयर मार्केट: शुरुआती तेजी से फिसला बाजार, सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी 17000 के स्तर पर आया

शेयर बाजार की तेजी पर शुरुआत, सेंसेक्स 57,350 के पार खुला, निफ्टी 17150 के ऊपर पहुंचा

शेयर बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 340 अंक ऊपर बंद, 17000 के पार हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 611 अंक उछला, निफ्टी 16700 के करीब बंद

Leave a Reply