शेयर मार्केट: शुरुआती तेजी से फिसला बाजार, सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी 17000 के स्तर पर आया

शेयर मार्केट: शुरुआती तेजी से फिसला बाजार, सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी 17000 के स्तर पर आया

प्रेषित समय :17:10:59 PM / Fri, Dec 24th, 2021

नई दिल्ली. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई, लेकिन ये तेजी कायम न रह सकी. कारोबार के अंत में दोनों सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए. बीएसई का सेंसेक्स 190.97 अंक या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 57,124.31 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 68.85 अंक  या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 17,003.75 के स्तर पर बंद हुआ. 

बाजार की हुई थी तेज शुरुआत

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों सूचकांकों ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी. सेंसेक्स 251.83 अंक या 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 57,567.11 के स्तर पर खुला था, वहीं निफ्टी ने 76.90 अंक  या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 17,149.50 के स्तर पर शुरुआत की थी. लेकिन जल्द ही इस तेजी पर ब्रेक लग गया. कुछ देर के कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक तक टूट गया, जबकि एनएसई के निफ्टी में 157 अंकों की गिरावट आई.   

गुरुवार को हरे निशान पर हुआ था बंद

गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार ने तेज शुरुआत करके अंत तक तेजी का सिलसिला जारी रखा. कारोबारी दिन समाप्त होने के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 384.72 अंक या 0.68 फीसदी बढ़त के साथ 57,315.28 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई के निफ्टी ने भी शुरुआती तेजी को अंत तक बरकरार बनाए रखा था. निफ्टी 117.15 अंक या 0.69 फीसदी की उछाल के साथ 17,072.60 के स्तर पर बंद हुआ था.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 611 अंक उछला, निफ्टी 16700 के करीब बंद

शेयर मार्केट में रिकवरी, सेंसेक्स 497 पॉइंट उछलकर 56319 पर बंद, 3.26 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति

शेयर मार्केट में भारी गिरावट, 889 पॉइंट्स गिरकर सेंसेक्स 57011 पर बंद

शेयर मार्केट: सेंसेंक्स 113 पॉइंट बढ़कर 57901 पर बंद, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस 2-2% से ज्यादा बढ़े

शेयर मार्केट: 166 पॉइंट्स की गिरावट के साथ सेंसेक्स 58117 पर बंद, आईटीसी और बजाज फाइनेंस 2-2% टूटे

शेयर मार्केट में तेज गिरावट, सेंसेक्स 503 अंक गिरकर तो निफ्टी 143 अंक लुढ़ककर हुआ बंद

Leave a Reply