शेयर मार्केट: सेंसेक्स 91 पॉइंट्स गिरकर 57806 पर बंद, एसबीआई, आईटीसी टूटे

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 91 पॉइंट्स गिरकर 57806 पर बंद, एसबीआई, आईटीसी टूटे

प्रेषित समय :17:07:16 PM / Wed, Dec 29th, 2021

मुंबई. शेयर बाजार में आज बुधवार 29 दिसम्बर को गिरावट रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 91 पॉइंट्स गिरकर 57,806 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19 अंक टूटकर 17,213 पर बंद हुआ. आईटीसी और एसबीआई के शेयर 1-1 प्रतिशत टूटे.

5 अंक नीचे खुला था सेंसेक्स

सेंसेक्स कल की तुलना में आज 5 पॉइंट्स नीचे खुला था. इसने 58,097 का ऊपरी स्तर और 57,684 का निचला स्तर बनाया. इसके 30 शेयर्स में से 12 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए. जबकि 18 शेयर्स गिरावट में रहे. बढऩे वाले प्रमुख शेयर में इंडसइंड बैंक, डॉ. रेड्डी, बजाज फाइनेंस, रिलायंस और सन फार्मा रहे.

पावरग्रिड और इंफोसिस गिरावट में

गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में पावर ग्रिड, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, कोटक बैंक, एयरटेल और एक्सिस बैंक तथा एनटीपीसी हैं. आज लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 263.48 लाख करोड़ रुपए है. सेंसेक्स में 668 कंपनियों के शेयर अपर सर्किट में जबकि 121 शेयर लोअर सर्किट में रहे.

निफ्टी में भी गिरावट

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 17,213 पर बंद हुआ. इसने दिन में 17,285 का ऊपरी और 17,176 का निचला स्तर बनाया. यह 17,220 पर खुला था. इसके 50 शेयर्स में से 19 बढ़त में और 31 गिरावट में बंद हुए. बढऩे वाले स्टॉक्स में आयशर, बजाज ऑटो, सनफार्मा और अन्य रहे.

ग्रासिम और कोल इंडिया के शेयर नीचे

गिरने वाले स्टॉक्स में पावरग्रिड, ग्रासिम, कोल इंडिया और इंफोसिस हैं. इससे पहले कल शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त में रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 477 पॉइंट्स बढ़कर 57,897 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 147 अंक बढ़कर 17,233 पर बंद हुआ था. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 263.52 लाख करोड़ रुपए पर रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: खराब शुरुआत के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 200 अंक से अधिक उछला सेंसेक्स

शेयर मार्केट: शुरुआती तेजी से फिसला बाजार, सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी 17000 के स्तर पर आया

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 611 अंक उछला, निफ्टी 16700 के करीब बंद

शेयर मार्केट में रिकवरी, सेंसेक्स 497 पॉइंट उछलकर 56319 पर बंद, 3.26 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति

शेयर मार्केट में भारी गिरावट, 889 पॉइंट्स गिरकर सेंसेक्स 57011 पर बंद

Leave a Reply