एमपी के जबलपुर में कोरोना रिटर्न, 11 पाजिटिव मामले आने से हड़कम्प

एमपी के जबलपुर में कोरोना रिटर्न, 11 पाजिटिव मामले आने से हड़कम्प

प्रेषित समय :21:05:28 PM / Thu, Dec 30th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में संभावित तीसरी लहर के चलते इंदौर, भोपाल के बाद आज जबलपुर में कोरोना के 11 पाजिटिव मामले सामने आए है, वही एक पीडि़त को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. कोरोना के संक्रमितों की बढ़ी संख्या से हड़कम्प मच गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है.

बताया जाता है कि जबलपुर में कोरोना के संक्रमित मामलों को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित आमजन को राहत रही, इसके बाद भी शासकीय अमला सतर्कता बरता रहा था, बाहर से आने वाले लोगों की जांच के बाद भी प्रवेश दिया जा रहा था, अस्पतालों में पहुंचने वालों के सेम्पल लेकर जांच की जा रही थी, इसके बाद आज जबलपुर में कोरोना का विस्फोट हो गया, 11 संक्रमितों के सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया, क्योंकि अभी तक जबलपुर में संक्रमितों की संख्या एक या दो से ज्यादा नहीं रही, 22 दिसम्बर की रात से रात्रिकालीन कफ्र्यू की घोषणा की गई थी, उस दिन कोरोना संक्रमण के पांच मामले सामने आए थे, इसके बाद आज 11 संक्रमित सामने आए है. हालांकि मेडिकल, जिला अस्पताल के कोविड को लेकर पूरी तरह से स्वास्थ्य अमला तैयार है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 3500 से ज्यादा नए केस

कोरोना को लेकर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने बैठक में कहा: हर जिले में खोले कोविड केयर सेंटर, एक बार फिर सतर्क रहना होगा

कोरोना की स्पीड ने बढ़ाई टेंशन, 14 जिलों में 5-10% वीकली पॉजिटिविटी रेट

नोरा फतेही हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

वेडिंग इश्योरेंस: कोरोना में कैंसल हुई शादी तो वापस मिलेगा पैसा

Leave a Reply