साल के आखिरी सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में आई 58.7 करोड़ डॉलर की गिरावट

साल के आखिरी सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में आई 58.7 करोड़ डॉलर की गिरावट

प्रेषित समय :11:25:46 AM / Sat, Jan 1st, 2022

नई दिल्ली. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 58.7 करोड़ डॉलर घटकर 635.08 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इससे पहले 17 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 16 करोड़ डॉलर घटकर 635.667 अरब डॉलर रह गया था. जबकि तीन सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में यह मुद्रा भंडार 642.453 के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था.

आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 24 दिसंबर को समाप्त समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आने की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों में कमी आना है, जो कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होता है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, सप्ताह के दौरान FCA 84.7 करोड़ डॉलर घटकर 571.369 अरब डॉलर रह गया.

डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट -बढ़ को भी शामिल किया जाता है. इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 20.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 39.39 अरब डॉलर हो गया.

आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास विशेष आहरण अधिकार 2.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.114 अरब डॉलर हो गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में देश का मुद्रा भंडार 2.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.207 अरब डॉलर हो गया.

रिजर्व बैंक के लिए विदेशी मुद्रा भंडार काफी अहम होता है. आरबीआई जब मॉनिटरी पॉलिसी तय करता है तो उसके लिए यह काफी अहम फैक्टर होता है कि उसके पास विदेशी मुद्रा भंडार कितना है. जब आरबीआई के खजाने में डॉलर भरा होता है तो करेंसी को मजबूती मिलती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 17,203 अंक पर हुआ बंद

बिटकॉइन, शिबा इनु में आज भी गिरावट, Primecoin करेंसी 240% बढ़ी

पश्चिम बंगाल में 6 महीने में भाजपा के जनाधार में बड़ी गिरावट, पार्टी ने 20 फीसदी वोट शेयर गंवाये

दो दिन की भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स में शानदार तेजी, निफ्टी 16,700 के ऊपर

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से सहमा बाजार, शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 1190 अंक टूटा

Leave a Reply