बिटकॉइन, शिबा इनु में आज भी गिरावट, Primecoin करेंसी 240% बढ़ी

बिटकॉइन, शिबा इनु में आज भी गिरावट, Primecoin करेंसी 240% बढ़ी

प्रेषित समय :12:20:21 PM / Wed, Dec 29th, 2021

नई दिल्ली. पिछले 24 घंटों में क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट आई है. सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन लगभग 2.23% की गिरावट देखी गई है. इसके अवाला दूसरी बड़ी करेंसी इथेरियम में 2.52% की गिरावट रिकॉर्ड की गई है. यह गिरावट भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 10 मिनट के हिसाब से है. इनके अवाला अन्य पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसीज़ जैसे कि Tether स्टेबल रहा है और Solana और Cardano में भी गिरावट ही हुई है. Dogecoin और Shiba Inu में भी गिरावट ही दर्ज की गई है.

Coinmarketcap के अनुसार आज वैश्विक क्रिप्टोकरंसी बाजार पूंजीकरण 2258 बिलियन डॉलर है. बिटकॉइन का प्रभुत्व आज भी 40.20% है और Ethereum का बाजार में 20.1% प्रभुत्व है, जो कल दोपहर सवा 2 बजे भी था. बिटकॉइन $47,916.58 पर ट्रेड कर रहा था तो इसका बाजार मूल्यांकन घटकर $906 बिलियन डॉलर रह गया. बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटों में $47,414.21 का लो और $49,493.23 का हाई बनाया है.

क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम में भी पिछले 24 घंटों में लगभग 2.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ $3,810.18पर ट्रेड करते देखा गया. इथेरियम ने पिछले 24 घंटों में $3,769.28 का लो और $3,935.84 का हाई बनाया है. इसकी मार्केट कैप 455 बिलियन डॉलर रह गई. बियांस कॉइन 1.54% की गिरावट के साथ $538.19 पर ट्रेड कर रहा था तो टेथर $1 पर ही है. सोलाना 4.75% गिरावट के साथ $178.67 पर था.

पॉपुलर करेंसीज जैसे कि XRP और Cardano में भी इस समय के दौरान गिरी हैं. XRP का कॉइन लगभग 2.59% की गिरावट के साथ $0.8596 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि कार्डानो 1.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ $1.43 पर था. Dogecoin में 2.19% गिरावट आई है. यह $0.176 पर ट्रेड कर रहा था. Shiba Inu को 0.71% की गिरावट के साथ $0.00003607 पर ट्रेड करते रिकॉर्ड किया गया. यदि हम पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे तेजी से बढ़ने वाली करेंसीज़ / टोकन्स की बात करें तो Primecoin (XPM) ने 240.82% की छलांग लगाई है. MMM7 में 172.91% की बढ़ोतरी हुई है और ULAND ने 142.80% की बढ़त दिखाई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

क्रिप्टोकरेंसी पर पूरी तरह बैन के पक्ष में RBI, अपने सेंट्रल बोर्ड को रिजर्व बैंक ने दी सूचना

क्या होता है क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट? कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल? जानें इससे जुड़े सवालों के जवाब

इस साल नहीं आएगा क्रिप्टोकरेंसी बिल, जानिए अब क्या है सरकार की तैयारी

क्रिप्टोकरेंसी के रेगुलेशन के लिए करनी होगी मिलकर कोशिश, लगातार बदल रही टेक्नोलॉजी वजह: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का राज्यसभा में बयान- सरकार जल्द पेश करेगी क्रिप्टोकरेंसी पर बिल

Leave a Reply