महाराष्ट्र: 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना संक्रमित, डिप्टी सीएम बोले- लगेंगे कड़े प्रतिबंध

महाराष्ट्र: 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना संक्रमित, डिप्टी सीएम बोले- लगेंगे कड़े प्रतिबंध

प्रेषित समय :11:40:23 AM / Sat, Jan 1st, 2022

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से स्थिति गंभीर होती जा रही है. शनिवार को राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने जानकारी दी है कि बड़ी संख्या में मंत्री और विधायक संक्रमित हुए हैं. पवार ने बताया किमहाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोविड संक्रमित पाए गए हैं. पवार ने कहा कि अगर राज्य में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं.

बता दें महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 नए मामले आए, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत अधिक हैं. वहीं, गत 24 घंटे के दौरान आठ मरीजों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि नए मामले में चार ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज भी शामिल हैं. राज्य में बृहस्पतिवार को कुल 5,368 मामले आए थे. विभाग ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमण के चार मामलों की पुष्टि है. उन्होंने बताया कि इन चार मामलों में एक-एक मरीज वसई-विरार, नवी मुंबई, मीरा-भायंदर और पनवेल के हैं.

वहीं मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,631 नये मामले सामने आए. पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के नये मामलों में 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मुंबई में बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से एक मरीज की मौत हुई. नये मामलों के सामने आने के साथ मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,85,110 हो गयी है. अब तक कुल 16,376 मरीजों की मौत हो चुकी है.

बीएमसी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 548 रोगियों के संक्रमण से ठीक होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,49,707 हो गई है. मुंबई में इस समय 16,441 मरीज उपचाराधीन हैं. इससे पहले मुंबई में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 3,671 मामले सामने आए थे.

भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ के 161 नए मामले सामने आने के बाद इस स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह आंकड़ों में यह जानकारी दी. ओमिक्रॉन स्वरूप के 1,431 मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं और इनमें से 488 लोग या तो स्वस्थ हो गए हैं, या देश से चले गए हैं.

कोरोना वायरस के नए स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 454 मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में 351,केरल में 118 और गुजरात में 115 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के दैनिक मामले 65 दिन बाद 16,000 से अधिक के आंकडे को पार कर गए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,61,579 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,781 हो गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र में 13 गुना अधिक तेजी से बढ़े कोरोना केस, राज्य सरकार बोली- डरावनी स्थिति

महाराष्ट्र में 13 गुना अधिक तेजी से बढ़े कोरोना केस, राज्य सरकार बोली- डरावनी स्थिति

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ईडी ने बनाया मुख्य अभियुक्त, 700 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर

हल्दी पर लगेगा 5 फीसदी टैक्स, GST-AAR की महाराष्ट्र बेंच ने बताया गैर-कृषि उत्पाद

महाराष्ट्र विधानसभा में हुआ पारित शक्ति विधेयक: महिलाओं के खिलाफ गैंग रेप-एसिड अटैक जैसे अपराध पर होगी मौत की सजा

Leave a Reply