एमपी के इंदौर के बाद छिंदवाड़ा में ओमिक्रोन की एंट्री, सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है..!

एमपी के इंदौर के बाद छिंदवाड़ा में ओमिक्रोन की एंट्री, सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है..!

प्रेषित समय :17:47:35 PM / Sat, Jan 1st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है, प्रदेशवासी सतर्कता बरतना शुरु कर दी, इसका मुकाबला जनसहयोग से ही हो करना है, जरुरी व्यवस्थाएं कर ली गई है, कोविड के संक्रमण को रोकने के अनुरुप ही व्यहार करना होगा, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना है. इस आशय की बात सीएम शिवराजसिंह चौहान ने नए साल के पहले दिन अपने संबोधन में कही है. वहीं ओमिक्रोन की बात की जाए तो इंदौर के बाद इसने छिंदवाड़ा में भी एंट्री कर ली है.

बताया गया है कि छिंदवाड़ा में 26 वर्ष की एक युवती ओमिक्रोन पाजिटिव पाई है, युवती नीदरलैंड से से लौटी है, जो क्वारेंटीन रही, जिसे जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं युवती के परिजनों को भी क्वारेंटीन किया गया है, युवती की हालत सामान्य है. इसके अलावा छिंदवाड़ा के परासिया में नागपुर से लौटे वृद्ध की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए घर के चार सदस्य व काम करने वाली एक महिला को होम क्वारेंटीन किया गया है, सभी की हालात सामान्य है, जिन्हे दोनों डोज लग चुके है. गौरतलब है कि इंदौर में भी ओमिक्रोन के 9 मामले सामने आ चुके है, प्रदेश में कोरोना की रीएंट्री के साथ ही इंदौर हाटस्पॉट बन चुका है, यहां पर एक्टिव मामले 283 हो चुके है, हालाकि रिकवरी रेट 98.9 प्रतिशत है, वहीं जबलपुर में ही पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, एक्टिव मामले भी 30 के करीब हो चुके है, यदि राजधानी भोपाल की बात की जाए तो यहां पर संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6 हजार 650 नए केस दर्ज, ओमिक्रोन से अब तक 358 संक्रमित

ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच सीएम केजरीवाल बोले- हम 1 लाख मामले प्रतिदिन से निपटने के लिए हैं तैयार

दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 20

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 हजार 447 नए केस दर्ज, ओमिक्रोन से अब तक 88 लोग संक्रमित

देश में ओमिक्रोन से अब तक 41 लोग संक्रमित, सामने आए 571 दिनों में सबसे कम कोरोना के मामले

Leave a Reply