पूरे देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सिलेब्स लगातार इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. डायरेक्टर प्रियदर्शन भी कोरोना से खुद को सेफ नहीं कर सके. लगातार बढ़ते मामले को बीच उनकी कोविड 19 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मलयालम, तमिल और हिंदी और अलग भाषाओं की करीब 95 से ज्यादा फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर प्रियदर्शन चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एडमिट हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.
64 साल प्रियदर्शन फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने हिन्दी के साथ-साथ दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी कई हिट फिल्में दी हैं.
हिंदी फिल्मों की बात करें तो उन्हें ‘विरासत’, ‘हेरा फेरी’, ‘हंगामा’, ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’, ‘मालामाल वीकली’, ‘चुप चुप के’, ‘भूल भुलैया’, ‘दे दना दन’, ‘खट्टा मीठा’ जैसी कॉमेडी मूवी का निर्देशन किया है. उनकी हालिया रिलीज की बात करें तो वह ‘हंगामा 2’ है. इस फिल्म से शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में वापसी की थी. एक बाद एक कॉमेडी फिल्मों देने वाले डायरेक्टर प्रियदर्शन को ‘कॉमेडी फिल्मों का बादशाह’ भी कहा जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बर्थडे: टीचर थे असरानी, फिल्म में पहली बार देख मुंबई से गुरदासपुर ले गए थे घरवाले
फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में छाने को तैयार हैं विजय देवरकोंडा
दर्शकों के लिए ड्रामा, बायोपिक, थ्रिलर फिल्में बनाएगी विसिका फ़िल्मस
Leave a Reply