जबलपुर में मालिक से विश्वासघात कर स्वयं पर चलवाई गोली, लुटवाए 4.84 लाख रुपए, 6 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर में मालिक से विश्वासघात कर स्वयं पर चलवाई गोली, लुटवाए 4.84 लाख रुपए, 6 आरोपी गिरफ्तार

प्रेषित समय :21:42:59 PM / Sat, Jan 8th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिहोरा बाबाताल क्षेत्र में हुई 4 लाख 84 हजार रुपए की लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है, जिसमें मंजू यादव नामक युवक ने मालिक से गद्दारी करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची और स्वयं पर फायरिंग करते हुए रुपया लुटवाया था. पुलिस ने मामले में मंजू यादव सहित 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. जिनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, आल्टो कार, मोटर साइकल व 6 कारतूस बरामद किए गए है. इस आशय की जानकारी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस कंट्रोल रुम में पत्रकारों को चर्चा में दी है.

एसपी श्री बहुगुणा ने बताया कि आजाद चौक स्थित पियूष गुप्ता की किराना दुकान में मंजू यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बरौदा काम करता रहा, जिसपर पियूष गुप्ता बहुत विश्वास करते रहे, यहां तक कि दुकान की बिक्री का रुपया भी मंजू से ही बैंक में जमा कराने के लिए भेजते रहे. मंजू यादव ने अपने दोस्त सत्यम राजपूत के साथ मिलकर स्वयं के साथ लूट कराने की योजना बनाई, जिसमें अजय गर्ग, साहिल पटैल, सौरभ पटैल, सत्यम उर्फ ब्रजेश राजपूत को शामिल किया. 4 जनवरी को मंजू को दुकान मालिक ने 4 लाख 84 हजार रुपए आईसीआईसीआई बैंक में रुपए जमा करने के लिए दिए, इस बात की सूचना मंजू ने अपने साथियों को दे दी, योजना के अनुसार मंजू बैग में रुपए लेकर मोटर साइकल से बैंक के लिए निकला, जब वह बाबाताल से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान मंजू के साथी आए और चाकू से बैग काटकर भाग निकले, मंजू ने पीछा किया तो उसपर फायर करते हुए भाग निकले. मंजू ने लूट की घटना की जानकारी अपने मालिक पियूष जैन को दी, इसके बाद पुलिस को बताया कि लुटेरे कटनी की ओर भागे है, मोटर साइकल में नम्बर नहीं था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की तो सत्यम राजपूत की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई, जिसपर पुलिस ने सत्यम राजपूत को पकड़कर पूछताछ की तो सारा मामला प्याज के छिंलकों की मानिंद सामने आ गया, सत्यम ने बताया कि मंजू यादव ने ही स्वयं के साथ लूट कराने की योजना बनाई थी. पुलिस ने मामले में लुटे गए 4 लाख 84 हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल, आल्टो कार, देशी पिस्टल, 6 मोबाइल फोन सहित 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर लूट की वारदात का खुलासा किया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी-

-मंजू पिता पच्चीलाल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम  बरौदा थाना सिहोरा  
-सत्यम उर्फ ब्रजेश पिता स्वर्गीय उमाशंकर राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी बरौदा सिहोरा  
-अजय पिता अश्वनी कुमार गर्ग उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बरौदा सिहोरा  
-सौरभ पिता धरमू प्रसाद पटैल उम्र 20 वर्ष निवासी विष्णु मंदिर के पास मझौली हाल मनगवा मझौली  
-सत्यम सिंह पिता गुलाब सिह राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 06 खिरवा मझौली    
-साहिल पिता स्वण् सुनील कुमार पटैल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सिहौदा मझौली जिला जबलपुर  

वारदात का खुलासा करने में इनकी रही सराहनीय भूमिका-

लूट की वारदात का खुलासा करने में डीएसपी प्रभात शुक्ला, सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे, एसआई महेन्द्र जाटव, अमजद खान, सैय्यद इकबाल, एएसआई आदित्य, रंजीत सिह, लालबहादुर, प्रधान आरक्षक रामासिंह  धुर्वे, थाना खितौला के आरक्षक अमित, नीरज चौरसिया, आरक्षक  ओम प्रकाश दुबे, परमजीत यादव, राजीव  यादव, राकेश कुमार, लक्ष्मी पटेल, राहुल पटेल, संतोष यादव, हेमंत शर्मा, रमेश, प्रदीप  पटेल,  राजीव यादव, कृष्ण कुमार,  संजीत मेश्राम, संत कुमार, आशीष, नरेश गुप्ता, संतोष भालेकर,  रोहित जैन, शुभम मिश्रा, जितेन्द्र बागरी,  धनेश्वर सिगौर, राजेश पटेल, सुनील कौशल, राधेश्याम, क्राइम ब्रांच के एएसआई   धनजंय सिह, मृदलेश शर्मा, रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र सिह कृसाना, रामसहाय, अजीत पटैल, मानस उपाध्याय, अनूप सिह, आरक्षक मोहित उपाध्याय, वीरेन्द्र सिह, खेमचंद प्रजापति, आरक्षक शेषनारायण राय, हरीशचंद गुप्ता, राजेश केवट, पुलिस लाईन के एएसआई विजय शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक अजय यादव, आरक्षक आनंद तिवारी, ज्ञानेद्र पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में पूर्व मंत्री की बेटी ने पति की प्रताडऩा से तंग आकर की आत्महत्या, बड़ी बहन ने पुलिस को दिया आडियो

जबलपुर में बड़ी बहन से दोस्ती, छोटी के साथ रेप..!

न्यू भेड़ाघाट से सेल्फी लेते वक्त गिरी बहू की भी लाश मिली, मुम्बई से जबलपुर घूमने आई थी सास-बहू..!

मुम्बई में आंतकी हमले की फर्जी खबर देने वाला युवक जबलपुर में गिरफ्तार..!

जबलपुर में शराबखोरी में अंजान युवक की चाकू मारकर नृशंस हत्या..!

Leave a Reply