पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित न्यू भेड़ाघाट में चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रही सास-बहू अनियंत्रित होकर पानी में गिर गई थी, जिसमें सास हंसा सोनी की लाश तो बीते दिन ही मिल गई थी, आज बहू रिद्धी का शव भी स्वर्गद्वारी में चट्टान के बीच फंसा मिला. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार घाट कोपर मुम्बई निवासी अरविं सोनी उम्र 53 वर्ष अपनी पत्नी हंसा सोनी 50 वर्ष, बेटा राज 23 वर्ष व होने वाली बहू रिद्धी 22 वर्ष के साथ जबलपुर आए थे. सभी लोग न्यू भेड़ाघाट घूमने के लिए पहुंचे, जहां पर सास हंसा व होने वाली बहू रिद्धी चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रही थी, इस दौरान दोनों अनियंत्रित होकर पानी में गिर गई, सास व बहू को पानी में गिरते देख चीख पुकार मच गई, खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और स्थानीय गोताखोर की मदद से हंसा सोनी को तलाश कर बाहर निकाला, उस वक्त तक हंसा की मौत हो चुकी थी, वहीं रिद्धी की तलाश में गोताखोर जुटे रहे. आज सुबह 7 बजे से फिर रेस्क्यू शुरु किया, कुछ देर बाद रिद्धी की लाश स्वर्गद्वारी के पास चट्टान के बीच फंसी मिली. रिद्धी की लाश मिलने से एक बार फिर माहौल गमगीन हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी लेते समय होने वाली सास-बहु डूबी, सास का शव मिला, बहु की तलाश
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में शराबखोरी में अंजान युवक की चाकू मारकर नृशंस हत्या..!
बांदा के युवक ने रायपुर से युवती को जबलपुर बुलाकर होटल में किया रेप, शादी डॉट कॉम मे हुई थी दोस्ती
एमपी एस्मा लागू, जबलपुर में कोरोना की रफ्तार और तेज, 92 संक्रमित मिलने से हड़कम्प
एमपी एस्मा लागू, जबलपुर में कोरोना की रफ्तार और तेज, 107 संक्रमित मिलने से हड़कम्प
एमपी के जबलपुर का ग्वारीघाट मुक्तिधाम, लकड़ी खरीदने पर मिलता है मृत्यु प्रमाणपत्र, देखें वीडियो
Leave a Reply