पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहक सेवाओं पर बढ़ाए चार्ज, 15 जनवरी से होंगे लागू

पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहक सेवाओं पर बढ़ाए चार्ज, 15 जनवरी से होंगे लागू

प्रेषित समय :12:48:57 PM / Sat, Jan 8th, 2022

नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक ने सामान्य बैंकिंग से जुड़े कामकाज से जुड़ी सेवाओं के चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है. ये बढ़े हुए चार्ज 15 जनवरी 2022 से लागू होंगे. पीएनबी की वेबसाइट पर उपलब्ध नए चार्ज के मुताबिक, मेट्रो क्षेत्र में क्वाटर्ली बैलेंस नहीं बनाकर रखने पर लगने वाले चार्ज को मौजूदा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है.

ग्रामीण और सेमी-अर्बन क्षेत्रों में न्यूनतम बैलेंस नहीं बनाकर रखने पर लगने वाले चार्ज को 200 रुपये प्रति तिमाही से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है. अर्बन और मेट्रो क्षेत्रों के लिए इस चार्ज को 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है. (इस चार्ज को तिमाही आधार पर लिया जाएगा).

दोनों सेक्टर्स के लिए लॉकर के चार्जेज को भी बढ़ा दिया गया है. एक्स्ट्रा लार्ज साइज के अलावा सभी तरह के लॉकर्स के लिए चार्ज में इजाफा किया गया है. शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में चार्ज में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले, प्रति साल में लॉकर में जाने की संख्या 15 मुफ्त विजिट तय की गई थी. इसके बाद 100 रुपये प्रति विजिट की फीस लगा दी गई थी. 15 जनवरी 2021 से, एक साल में मुफ्त विजिट की संख्या घटाकर 12 कर दी गई है. इसके बाद 100 रुपये प्रति विजिट का चार्ज लिया जाएगा.

लेटेस्ट टैरिफ के मुताबिक, करंट अकाउंट्स, जो खोलने के 14 दिनों के बाद बंद किए जाएंगे, लेकिन खोलने के 12 महीनों के अंदर, उन पर लगने वाले चार्ज को 600 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये कर दिया गया है. 12 महीने के बाद बंद किए गए अकाउंट्स पर कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा. पीएनबी वेबसाइट पर दिए गए एक अलग नोटिफिकेशन में, बैंक ने कहा कि 1 फरवरी 2022 से, NACH डेबिट पर रिटर्न चार्जेज को 100 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन से बढ़ाकर 250 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन कर दिया गया है.

आपको बता दें कि सरकार की अपॉइंटमेंट्स कमेटी ऑफ कैबिनेट ने हाल ही में अतुल कुमार गोयल के पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ बनाए जाने की मंजूरी दे दी है. अतुल कुमार गोयल अभी यूको बैंक के एमडी और सीईओ हैं. गोयल का कार्यभार अगले साल 1 फरवरी से लागू होगा. अतुल कुमार गोयल पीनबी के चीफ पद पर दिसंबर 31, 2024 तक बने रहेंगे.

पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. अतुल कुमार गोयल जनवरी 31, 2022 तक पीएनबी में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी यानी कि OSD के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे. गोयल पीएनबी में मल्लिकार्जुन राव की जगह लेंगे जो अभी एमडी और सीईओ दोनों पदों पर कार्यरत हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बैंक ने गलती से लोगों के अकाउंट में भेज दिए 1300 करोड़ रुपये

आरबीआई ने केवाईसी अपडेट की समय सीमा 3 महीने के लिए बढ़ाई, अब बैंक खाता नहीं होगा सीज

भारतीय स्टेट बैंक में 1200 से अधिक पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज

RBI की कार्रवाई के बाद 52 हफ्ते के निचले स्तर पर लुढ़का RBL बैंक का शेयर, निवेशकों के डूबे 2068 करोड़

एमयूएफजी सह‍ित दो अन्‍य बैंकों पर आरबीआई ने लगाया जुर्माना

Leave a Reply