सऊदी अरब की राजकुमारी और उनकी बेटी तीन साल बाद जेल से रिहा

सऊदी अरब की राजकुमारी और उनकी बेटी तीन साल बाद जेल से रिहा

प्रेषित समय :07:27:21 AM / Mon, Jan 10th, 2022

रियाद.सऊदी अरब की राजकुमारी और उनकी बेटी को तक़रीबन तीन साल तक अति-सुरक्षित जेल में रखने के बाद आख़िरकार रिहा कर दिया गया है. उनकी रिहाई के लिए अभियान चलाने वाले लोगों ने इसकी पुष्टि की है.

राजकुमारी बसमा बिंत सऊद को मार्च 2019 में तब हिरासत में लिया गया था जब वो इलाज के लिए स्विट्ज़रलैंड जाने की तैयारी कर रही थीं.

इसकी वजह नहीं बताई गई थी कि उन्हें क्यों गिरफ़्तार किया गया था. उन पर और उनकी बेटी सुहूद पर किसी भी अपराध का कोई मामला शुरू नहीं किया गया था.

कई लोगों का अनुमान था कि यह शायद मानवीय मुद्दों और संवैधानिक सुधार को लेकर उनकी पैरवी करने के कारण है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ उनके परिवार ने संयुक्त राष्ट्र को साल 2020 में एक लिखित बयान में कहा था कि उनके कई बार आलोचना करने के कारण ऐसा किया गया है, ऐसी आशंका है.

कई और उनके समर्थकों का कहना था कि यह उनके पूर्व क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन नायेफ़ के साथ क़रीबी संबंधों के कारण है. ऐसी रिपोर्ट हैं कि नायेफ़ भी नज़रबंद हैं.

सऊदी अरब में मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले समूह ALQST फ़ॉर ह्यूमन राइट्स ने उनकी रिहाई की घोषणा ट्विटर पर की है.

समूह ने लिखा है कि राजधानी के बाहर अल-हैर जेल में हिरासत के दौरान उन्हें ‘इलाज देने से मना कर दिया गया जबकि उनकी जान को ख़तरा था.’

बीते साल अप्रैल में 57 वर्षीय राजकुमारी बसमा ने सऊदी के किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से उनको रिहा करने की गुज़ारिश की थी. उन्होंने कहा था कि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं किया है और उनका स्वास्थ्य लगातार ख़राब हो रहा है.

यह अभी तक साफ़ नहीं है कि 2019 में जब उन्हें हिरासत में लिया गया तो वो किस चीज़ का इलाज कराने जा रही थीं.

राजकुमारी बसमा किंग सऊद की सबसे छोटी बेटी हैं. किंग सऊद ने 1953 से 1964 के बीच सऊदी अरब पर शासन किया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सऊदी अरब के बादशाह बने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, संभाली किंगडम की बागडोर

सऊदी अरब ने तब्लीगी जमात पर लगाया बैन, संगठन को बताया आतंकवाद का दरवाजा

चीन ने सऊदी के झींगे और ब्राजील के बीफ को बताया कोरोना के लिए जिम्मेदार

एक दिसंबर से सऊदी अरब की यात्रा कर पाएंगे भारतीय, इन छह देशों से हटेगा बैन

पाकिस्‍तान के कटोरे में सऊदी अरब ने फिर डाला तेल और डॉलर

Leave a Reply