मैनागुड़ी. पश्चिम बंगाल के मैनागुड़ी में बड़ी रेल दुर्घटना की जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक पटना से गुवाहाटी जाने वाली बीकानेर एक्सप्रेस, मैनागुड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में चार डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं और मृत्यु की आशंका भी जताई जा रही है. ये इलाका नॉर्थ इस्ट फ्रंटियर में आता है. हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर रेल अधिकारी पहुंच रहे हैं और स्थिति की जानकारी हासिल की जा रही है. ट्रेन दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मचा हुआ है. लोग अभी भी डिब्बे में फंसे हुए हैं और लोगों को बचाने का कार्य चल रहा है.
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस की गाड़ी संख्या 15633 है और ये करीब 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुई. अलीपुरद्वार डीआरएम दिलीप कुमार सिंह ने बताया, प्राथमिक स्तर पर जानकारी मिली है. हम लोग घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. हम लोगों की प्राथमिकता घायल लोगों को बाहर निकालना है. चार कोच के पलटने की सूचना है. राहत के लिए अलग-अलग टीम लोकेशन पर पहुंच गई है.
रेलवे की ओर से यह जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है कि जो डिब्बे पलटे हैं. वे साधारण डिब्बे हैं या फिर आरक्षित डिब्बे हैं. रेलवे की ओर से आरक्षण सूची तैयार करने के लिए कहा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके. इसके साथ ही घटनास्थल पर लाइट की व्यवस्था की जा रही है कि क्योंकि धीरे-धीरे अंधेरा घिरने लगा है. ऐसी स्थिति में राहत कार्य जारी रखने के लिए लाइट की जरूरत पड़ेगी. सरकारी अस्पतालों से संपर्क किया गया है और वहां लोगों को पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम बंगाल के खेजुरी में TMC और BJP समर्थकों में संघर्ष, बम फटने से 2 की मौत
पश्चिम बंगाल में लगा लॉकडाउन, सोमवार से सभी स्कूल, कॉलेज, पार्क, जिम, स्पा, सैलून बंद
पश्चिम बंगाल में 6 महीने में भाजपा के जनाधार में बड़ी गिरावट, पार्टी ने 20 फीसदी वोट शेयर गंवाये
पश्चिम बंगाल के वर्धमान में तीन किसानों ने की आत्महत्या, बेमौसम बारिश से फसल हुई थी बर्बाद
पेगासस जासूसी मामले पर ममता बनर्जी को SC से लगा झटका, पश्चिम बंगाल आयोग पर लगी रोक
Leave a Reply