कोलकाता. कोरोना के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने आंशिक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. प्रदेश में सोमवार से सभी स्कूल, कॉलेज, पार्क, जू, स्पा, सैलून, जिम आदि बंद रहेंगे. दिल्ली और मुंबई से होनेवाली फ्लाइट ऑपरेशन को भी हफ्ते में सिर्फ दो दिन के लिए सीमित कर दिया है. नये आदेश के मुताबिक 5 जनवरी से हफ्ते में सिर्फ सोमवार और मंगलवार को ही उड़ानों के आने-जाने की इजाजत होगी.
देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली और मुंबई में संक्रमण के मामले 48 घंटे में दोगुना हो गए हैं. पश्चिम बंगाल में भी केसेज ने रफ्तार पकड़ ली है. कोलकाता में कोविड-19 के केस पिछले तीन दिनों में 3 गुना हो गए हैं. शुक्रवार को ओमिक्रोन की संख्या 1954 हो गए. वहीं सरकार ने 3 जनवरी को नेताजी इंडोर स्टेडियम में छात्र सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.
सिस्टम अलर्ट की घोषणा
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग और कोलकाता नगर निगम ने कोरोना वायरस के रोकने के लिए सिस्टम अलर्ट की घोषणा की है. हाईकोर्ट और जिला अदालतों ने 3 जनवरी से वर्चुअल मोड में काम करने का फैसला किया है. वहीं कैबिनेट मंत्री अरूप विश्वास भी कोरोना संक्रमित हो गए है. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी
राज्य स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने बताया कि सिस्टम अलर्ट में हॉस्पिटल, स्वास्थ्य प्रबंधन, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को शामिल किया गया है. जिससे वे संक्रमण पर काबू पाने के लिए अपनी कार्ययोजना के साथ तैयार हो सकें. उन्होंने कहा कि अस्पताल कर्मचारियों, स्वास्थ्य मैनेजमेंट, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को सतर्क कर दिया गया है. उन्हें योजना के साथ तैयार रहने को कहा गया. वे कोरोना केस की संख्या में वृद्धि देखते हुए अपने क्षेत्रों में कार्रवाई कर सकते है.
कई कार्यक्रम निलंबित
वहीं एक अधिकारी ने कहा कि द्वार पर सरकार और दरवाजे पर राशन के कार्यक्रम जो अगले सप्ताह से विभिन्न जिलों में शुरू होने वाले थे. महामारी के मद्देनजर निलंबित कर दिया गया है. इधर राज्य सचिवालय में शीर्ष स्तर के सूत्रों के मुताबिक सरकार अभी लॉकडाउन या सख्त प्रतिबंध नहीं लगाएगी. हालांकि लोगों को इक_ा होने से रोकेगी. ट्रेन, बस या मेट्रो सर्विस तुरंत रद्द नहीं की जाएगी. जरूरत पडऩे पर चरणों में प्रतिबंध लगाए जाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम बंगाल के वर्धमान में तीन किसानों ने की आत्महत्या, बेमौसम बारिश से फसल हुई थी बर्बाद
पेगासस जासूसी मामले पर ममता बनर्जी को SC से लगा झटका, पश्चिम बंगाल आयोग पर लगी रोक
पश्चिम बंगाल में किसानों की मांग को लेकर सड़क पर उतरेगी BJP, तीन दिनों तक सिंगूर में देगी धरना
पश्चिम बंगाल के हुगली में एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई हत्या, 1 गिरफ्तार, इलाके में दहशत
पश्चिम बंगाल के नादिया में किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार मेटाडोर, 18 की मौत
पश्चिम बंगाल में खराब होने वाला है मौसम का मिजाज़, बढ़ेगी वायु प्रदूषण की समस्या
Leave a Reply