अभिमनोजः यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अच्छे दिन या बुरे दिन?

अभिमनोजः यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अच्छे दिन या बुरे दिन?

प्रेषित समय :21:59:30 PM / Fri, Jan 14th, 2022

नजरिया. जनता के लिए पीएम मोदी का अच्छे दिनों का वादा तो कभी का ढेर हो चुका है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के अच्छे दिन बचेंगे?

यूपी की बीजेपी सरकार का मंत्री-पद छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के बड़े नेताओं को बिना नाम लिए चेतावनी दी और कहा कि- अब आपके बुरे दिन आ गए हैं!

खबरों की मानें तो मौर्य ने कहा- जो बड़े नेता, अपने को कोई चाणक्य कहता है, कोई महारथी कहता है, उनको भी कहते हैं, आपके पास जितने दांव हो लगा लो लेकिन मैं आपको पटखनी ज़रूर दूंगा. आपको मिट्टी में मिलाकर रहूंगा. उत्तर प्रदेश को आपके शोषण से मुक्त कराने का वक्त आ गया है?

उन्होंने कहा- सरकार बनाए दलित और पिछड़े, मलाई खाएं वो अगड़े!

मौर्य की मानें तो बीजेपी ने- केशव प्रसाद मौर्य और स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम उछालकर पिछड़ों के बलबूते पर सरकार बनाई, लेकिन बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बना दिया गया?

यही नहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा कि- उत्तर प्रदेश में लड़ाई 85 बनाम 15 की है और उन्होंने नया नारा भी दिया- 85 तो हमारा है 15 में भी बंटवारा है!

बहरहाल, यूपी में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके साथ ही नेताओं के दावे, बयान आ रहे हैं, तो मीडिया की स्पेशल रिपोर्ट, सर्वे आदि आ रहे हैं, जिसमें अलग-अलग चुनावी हिसाब दिखाया जा रहा है, जबकि असली हिसाब मतदाता के मन में है?

देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता के मन में क्या है!

https://twitter.com/SwamiPMaurya/status/1481968361902784512

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1481911714564444160

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में बीजेपी को लगातार दूसरे दिन बड़ा झटका, योगी सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा

अभिमनोजः सर्वे यूपी में बीजेपी की सरकार बना रहे हैं? और.... स्वामी ने सरकार ही छोड़ दी!

यूपी में कांग्रेस, योगी शासन में रेप और प्रताडऩा की शिकार महिलाओं को देगी टिकट

यूपी चुनाव से पहले एक मंत्री, तीन एमएलए के इस्तीफे से बीजेपी में मचा हड़कंप, डैमेज कंट्रोल में जुटे नेता

यूपी में स्वामी प्रसाद मौर्या के झटके के बाद शरद पवार का बड़ा बयान, बोले- 13 बीजेपी एमएलए थामेंगे सपा का दामन

Leave a Reply